15 नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'रामलीला' के पोस्टर ने धमाल मचा दी है. कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने हुए दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ खड़ी हुई शर्मा रही हैं.
मस्ती कर रहे रणवीर का ध्यान अपनी प्रेमिका दीपिका की ही तरफ है.
पोस्टर में दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
पोस्टर में शरारती अंदाज में लग रहे रणवीर गुजराती कॉस्ट्यूम में खड़े हैं और अपनी आंखों से जादू करने वाली दीपिका पारंपरिक घाघरा चोली में मस्ती के मूड में लग रही हैं.
फिल्म के पोस्टर से तो ऐसा लग रहा है की फिल्म में गोलियों की रासलीला तो होगी ही, साथ ही प्यार की रामलीला भी खूब रंग जमाएगी.
ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा की रासलीला गोलियों की हैं या प्यार की और ये भी हो सकता है कि रासलीला दिखे ही ना.