scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्रीकृष्णा के कंस की वजह से रामायण में स्वप्निल जोशी को मिला था कुश का रोल

श्रीकृष्णा के कंस की वजह से रामायण में स्वप्निल जोशी को मिला था कुश का रोल
  • 1/7
रामायण के अगले अध्याय में उत्तर रामायण में भगवान राम और मां सीता के बेटे कुश का किरदार निभाने वाले स्वप्निल जोशी सभी के फेवरेट रहे है. स्वप्निल ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. वे छोटी सी उम्र में रामानंद सागर के शो उत्तर रामायण में कुश का किरदार निभाते नजर आए और फेमस हो गए.

लेकिन क्या आपको पता है कि इस शो में स्वप्निल को काम कैसे मिला था? आइए हम बताते हैं.
श्रीकृष्णा के कंस की वजह से रामायण में स्वप्निल जोशी को मिला था कुश का रोल
  • 2/7
स्वप्निल जोशी ने खुद रामायण में काम मिलने की अपनी कहानी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे वे गिरगांव के लक्ष्मीबाई चौल में रहते थे. उस समय अपने छोटे से चौल में स्वप्निल जोशी गणेश उत्सव के समय होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया करते थे. नाटक और फैंसी ड्रेस कम्पटीशन जैसी चीजों में स्वप्निल हमेशा से हिस्सा लिए करते थे.

श्रीकृष्णा के कंस की वजह से रामायण में स्वप्निल जोशी को मिला था कुश का रोल
  • 3/7
एक समय ऐसा आया जब स्वप्निल गणेश उत्सव के एक नाटक में काम कर रहे थे और सीरियल श्रीकृष्णा में कंस का रोल करने वाले एक्टर विलास राज उनके पड़ोस के एक घर में आए हुए थे. उस समय विलास राज ने रामायण में लवणासुर नाम के एक राक्षस की भूमिका निभाई थी, जिसकी वजह से वे फेमस थे.

Advertisement
श्रीकृष्णा के कंस की वजह से रामायण में स्वप्निल जोशी को मिला था कुश का रोल
  • 4/7
उस समय चौल में विलास राज को देखकर लोग उत्साहित हो गए थे. वहीं नाटक में काम कर रहे छोटे स्वप्निल पर विलास राज की नजरें पड़ीं और उन्होंने अपने जानकार से उनके बारे में पूछा. इसके थोड़ी देर बाद वे स्वप्निल के पिता से बात करने के लिए उनके घर आए. स्वप्निल ने बताया कि विलास राज को देखकर वे हक्के-बक्के रह गए थे.

श्रीकृष्णा के कंस की वजह से रामायण में स्वप्निल जोशी को मिला था कुश का रोल
  • 5/7
विलास राज ने स्वप्निल के पिता मोहन जोशी से उनकी एक फोटो मांगी थी. विलास को स्वप्निल की फोटोज दिखाई गईं, जिसके बाद उन्हें स्वप्निल जोशी की एक बर्थडे की फोटो पसंद आई. उन्होंने फोटो अपने साथ ले जाने के लिए पूछा. स्वप्निल के पिता ने हां कहा. इसके बाद विलास राज ने स्वप्निल के काम की खूब तारीफ की और कहा कि 7-8 साल की उम्र में भी उन्हें बहुत समझ है.
श्रीकृष्णा के कंस की वजह से रामायण में स्वप्निल जोशी को मिला था कुश का रोल
  • 6/7
विलास राज अपने साथ स्वप्निल की फोटो क्यों लेकर गए थे, ये उन्हें बाद में पता चला. कुछ दिनों बाद पता चला जब उन्हें सागर आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया. स्वप्निल के पिता ने प्रोडक्शन से बातचीत की और स्वप्निल का ऑडिशन हुआ और वे कुश का रोल करने के लिए चुन लिए गए.

श्रीकृष्णा के कंस की वजह से रामायण में स्वप्निल जोशी को मिला था कुश का रोल
  • 7/7
बता दें कि स्वप्निल जोशी ने रामायण के बाद रामानंद सागर के सीरियल श्रीकृष्णा में काम किया था. इस शो में उन्होंने भगवान कृष्णा के बचपन का रोल किया था. शो में विलास राज कृष्णा के मामा कंस के रोल में थे. दोनों एक्टर्स ने साथ मिलकर काफी अच्छा काम किया था.

Photos: Swwapnil Joshi Official Instagram
Advertisement
Advertisement