आलिया भट्ट की फिल्म राजी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. 11 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 6 दिन में 51 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए राजी टीम ने मुंबई के होटल ताज में सक्सेस पार्टी रखी थी.
आलिया इस पार्टी में पीले रंग के अनारकली सूट दिखाई दीं. इस ड्रेस को अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.
इस पार्टी में आलिया भट्ट, विक्की कौशल समेत राजी की पूरी स्टार कास्ट नजर आई.
मेघना गुलजार की फिल्म राजी क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा काफी सराही जा रही है.
पार्टी में मौजूद राजी की स्टार कास्ट.
विक्की कौशल के साथ नजर आईं आलिया.
फिल्म में आलिया की एक्टिंग की बहुत तारीफ की जा रही है.