प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक का अफेयर चर्चा में हैं. प्रियंका अपने इस नए दोस्त को अपनी मां से मिलाने मुंबई लाई हैं. इस दौरान प्रियंका ने निक के स्वागत में एक पार्टी भी दी.
बताया गया कि इस पार्टी में प्रियंका ने बहुत चुनिंदा लोगों को बुलाया है. निक और प्रियंका की दोस्ती टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग के दौरान हुई थी.
पार्टी में पहुंचीं परिणीति चोपड़ा. वे प्रियंका की कजिन हैं.
आलिया भट्ट भी पार्टी में शामिल हुईं.
फिलहाल डेटिंग वर्ल्ड का नया कपल बनकर उभरे
प्रियंका और निक जोनस की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही
है. निक संग प्रियंका के डिनर डेट पर जाने के बाद दोनों का रिलेशन चर्चा
में है.
पिछले दिनों अमेरिका के एलए डोगर्स स्टेडियम में
दोनों को बेसबॉल मैच देखते हुए पाया गया था जिसके बाद से दोनों के अफेयर को
लेकर रिपोर्ट्स छाई रहीं.
निक जोनस अमेरिकी सिंगर और गीतकार हैं. उनकी उम्र 25 साल है.
प्रियंका से उनकी मुलाकात टीवी शो क्वांटिको के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के
जरिए हुई थी.
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा.