न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला 2019 स्टार्स के ग्लैमरस लुक की वजह से यादगार रहा. इस इवेंट में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की. लेकिन जैसे ही मेट गाला से प्रियंका चोपड़ा के लुक की तस्वीरें सामने आईं सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस आने शुरू हो गए.
प्रियंका चोपड़ा ने लग्जरी ब्रांड डियोर सिल्वर न्यूड गाउन पहना था. प्रियंका की ड्रेस तो फैंस को पसंद आई. लेकिन उनका वियर्ड हेयर और मेकअप लुक खास पसंद नहीं आया. कई यूजर्स ने प्रियंका के हेयर लुक की तुलना वीरप्पन की मूंछों से की गई.प्रियंका के लुक को लेकर सोशल मीडिया में बहुत सारे मीम्स वायरल हैं.
सोशल मीडिया पर प्रियंका, रणवीर सिंह और दीपिका के वियर्ड लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए फिल्म जॉली एलएलबी के डॉयलाग को लिखकर शेयर किया जा रहा है. जिसमें लिखा है- कहां से आते हैं ये लोग
प्रियंका चोपड़ा के बालों को श्रीलंकाई बॉलर लसिथ मलिंगा के हेयर स्टाइल जैसा भी बताया जा रहा है.
सत्य साईं बाबा के कर्ली बालों से भी प्रियंका चोपड़ा के हेयर स्टाइल की तुलना हो रही है.
कई हॉरर किरदारों को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा का मजाक उड़ाया जा रहा है.
प्रियंका फैशन सेंस की तुलना आइंस्टीन से करते हुए तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.
प्रियंका के बालों में चिड़िया का घोसला बनाकर कई फोटोशॉप इमेज सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं.
प्रियंका की तस्वीरों से उनकी तुलना करके मेट गाला लुक को अजीब बताया जा रहा है.
प्रियंका चोपड़ा मेटगाला 2019 में पति निक जोनस के साथ नजर आईं. वैसे प्रियंका की तरह ही निक जोनस के लुक का भी मजाक बनाया जा रहा है. कई यूजर्स ने उनके फॉर्मल लुक पर नेकलेस देखकर उन्हें क्वीन का दर्जा दे दिया है.
प्रियंका के साल 2018 और 2019 के लुक की तुलना करते हुए फैंस ये कह रहे हैं कि एक्ट्रेस के ये बाल शादी के बाद का साइड इफेक्ट हैं.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि प्रियंका ने श्रीदेवी की चालबाज देखकर अपना लुक फाइनल किया है.
प्रियंका के नए लुक को आधार कार्ड की फोटो और पुरानी तस्वीर को फेसबुक की तस्वीर बताकर मजाक बनाया जा रहा है.
PHOTOS: ट्विटर