प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मंगलवार को टीम ने मिलकर फिल्म की रैपअप पार्टी एन्जॉय की. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं. वो अपना मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट करती दिखीं.
रैपअप पार्टी में प्रियंका बेहद स्टनिंग दिखीं. व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पर
येलो कलर की हील्स उनके लुक को परफेक्ट बना रही थी. प्रियंका की ये
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लेकिन लगता प्रियंका चोपड़ा की तबीयत
कुछ ठीक नहीं है. प्रियंका के घुटने में चोट आ गई है.
पार्टी में
प्रियंका ने बाएं घुटने पर बैंडेज बांधी हुई थी. ऐसा पहली बार है जब
प्रियंका की कोई इंजरी पब्लिक में नजर आई है. हालांकि, पार्टी में प्रियंका
के चेहरे पर पूरे समय मुस्कान दिखी. उन्होंने एक से एक बेहतरीन पोज दिए. खूब मस्ती की.
फिल्म
की बात करें तो द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में
प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम अहम भूमिकाओं में हैं. सोनाली
बोस ने फिल्म का निर्देशन किया है.
फिल्म का निर्माण रॉनी
स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है. फिल्म में जायरा वसीम आयशा
की भूमिका निभाएंगी. प्रियंका-फरहान, जायरा के मम्मी-पापा की भूमिका में
होंगे. फिल्म में प्रियंका का किरदार काफी दमदार है.
ऐसी खबरें हैं
कि प्रियंका बॉलीवुड स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं. हो सकता है जल्द ही प्रियंका किसी नई बॉलीवुड
फिल्म की अनाउंसमेंट करें.
फोटो- योगेन शाह