स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड पत्रिका ने टोयोटा और गितांजलि लाइफस्टाइल के साथ मिलकर स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड पावर लिस्ट घोषित की. पत्रिका ने मुंबई में बकायदा समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया. समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि.
स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के अनुसार सचिन तेंदुलकर को भारतीय खेलों का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति करार दिया गया है.
समारोह के दौरान फोटोग्राफरों को पोज देते सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शेट्टी.
समारोह में शिल्पा शेट्टी भी राज कुंद्रा के साथ मोजूद थी.
समारोह के दौरान पोज देती प्रीति जिंटा और सानिया मिर्जा. गितांजलि की ओर से कंपनी के सीएमडी मेहुल चोकसी ने प्रीति जिंटा को 3600 हीरों से सजी एक गेंद भी भेंट स्वरूप दी. गितांजलि की ओर से ही सचिन को सोने की बैट जबकि सानिया को एक सोने की टेनिस बॉली प्रदान की गई.
स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड की लिस्ट में आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालिक प्रीति जिंटा को सबसे ताकतवर महिला बताया गया है. समारोह में पहुंची प्रीति बेहद खूबसूरत लग रही थी.
मॉडल से अभिनेत्री बनी मुग्धा गोडसे भी इस मौके पर मौजूद थी.
समारोह के दौरान फोटोग्राफरों को पोज देती भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा.
अपने पति फहाद समर के साथ अभिनेत्री सिमोन सिंह भी समारोह में मौजूद थी.
इस अवार्ड के जरिए स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने न केवल खिलाड़ियों को बल्कि उनकी कामयाबी के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उन्हें भी सम्मानित किया.
अभिनेता डिनो मौर्या भी समारोह में शिरकत करने पहुंचे.
स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड द्वारा तैयार की गई टॉप 50 लिस्ट के लिए काफी रिसर्च की गई और लिस्ट में शामिल होने वाले लोगों की पावर, प्रभाव और प्रसिद्धि को ध्यान में रखा गया.
अभिनेता राहुल देव फोटोग्राफरों को पोज देते हुए.
कैलाश सुरेंद्रनाथ और उनकी पत्नी फोटो खिंचवाते हुए.