scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुका है ये एक्टर, मांगा था ऐसा फेवर

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुका है ये एक्टर, मांगा था ऐसा फेवर
  • 1/7

फिल्म इंडस्ट्री में तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद गरमाया हुआ है. सेक्सुअल हैरेसमेंट और कास्टिंग काउच से टीवी इंडस्ट्री भी अछूती नहीं रही है. टीवी शो परफेक्ट पति के लीड एक्टर आयुष आनंद ने खुद के साथ कास्टिंग काउच होने की बात कबूली है.
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुका है ये एक्टर, मांगा था ऐसा फेवर
  • 2/7
उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कास्टिंग डायरेक्टर्स ने उनके साथ गलत सलूक किया. कास्टिंग डायरेक्टर्स की डिमांड ठुकराने पर आयुष को धमकियां मिलने लगी थी.
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुका है ये एक्टर, मांगा था ऐसा फेवर
  • 3/7
वे कहते हैं, ''मुंबई आने से पहले मैंने कास्टिंग काउट के बारे में सुना था. जब मैं मुंबई में एक ऑडिशन के लिए गया तो पता चला ऑफिस के नाम पर 2 कमरों की छोटी सी जगह है. कमरे बहुत छोटे थे और वहां अंधेरा था. ''
Advertisement
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुका है ये एक्टर, मांगा था ऐसा फेवर
  • 4/7

''उन्होंने मुझसे मेरे काम के बारे में पूछा. फिर ये कहा कि क्या मैं कास्टिंग डायरेक्टर के साथ रिलेशन में रहने के इच्छुक रहूंगा, चाहे वे पुरुष हो या महिला?''
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुका है ये एक्टर, मांगा था ऐसा फेवर
  • 5/7
आयुष ने  कहा, ''मैंने उनकी डिमांड को ठुकरा दिया. मुझे कुछ गलत एहसास हुआ. उन्होंने मुझसे सेक्सुअल फेवर के बारे में पूछा. ये सुनने के बाद मैं वहां से चला गया. जैसे ही मैं जाने लगा, वे बोले- अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो मुंबई में कई सालों तक घूमते ही रह जाओगे दूसरे स्ट्रगलर्स की तरह और कभी काम नहीं पाओगे.''
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुका है ये एक्टर, मांगा था ऐसा फेवर
  • 6/7

''उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने सेक्सुअल फेवर नहीं दिया तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा. इसके बाद भी मैंने ऐसे कई कास्टिंग डायरेक्टर्स को झेला. कुछ समय के लिए मैं तनाव में चला गया था. मैंने दिल्ली वापस आने की भी सोची. लेकिन कुछ महीनों के बाद मुझे काम मिल गया था. ''
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुका है ये एक्टर, मांगा था ऐसा फेवर
  • 7/7
आयुष टीवी शो ''तू सूरज मैं सांझ पियाजी'' से पॉपुलर हुए थे. इन दिनों वे जया प्रदा संग टीवी शो ''परफेक्ट पति'' में नजर आते हैं. शो में उनके रोल को काफी पसंद किया जा रहा है. 



Advertisement
Advertisement