एक्ट्रेस पायल रोहतगी को पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजस्थान की बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि उन्हें राजस्थान कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. अब मीडिया से बातचीत में पायल ने जेल का अनुभव साझा किया है.
जेल में काटी एक रात का भयावह एक्सपीरियंस बताते हुए पायल ने कहा- जेल में बहुत ठंड थी और वो जेल बहुत गंदी भी थी. मैं बहुत डरी हुई थी. ये काफी डरावना था. मैं ठंडी जमीन पर चटाई में सोई.
''मैं उम्मीद करती हूं ये जेल में मेरा आखिरी बार हो. मैं फीमेल जनरल वार्ड में थी. वहां कई महिलाएं थीं. उन्होंने अपना अनुभव मेरे साथ शेयर किया. उनकी कहानियां सुनकर मैं इमोशनल हो गई.''
''मेरे साथ जेल में 5 हार्डकोर क्रिमिनल थे. जेल का खाना अच्छा नहीं था. लेकिन जो स्पाइसी खाना पसंद करते हैं उनके लिए सही था. ''
पायल ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद वे खुश हैं. उन्होंने जेल से बाहर निकालने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है.
मीडिया से बातचीत में पायल ने कहा- मुझे राजनीतिक रूप से पीड़ित किया गया है. मैं हमेशा देश के बारे में सोचती हूं और मैंने अपने देश के इतिहास को समझने की कोशिश की है. लेकिन मैं गलत तरीके से जेल नहीं जाना चाहती.मैं न्यायपालिका की शुक्रगुजार हूं.
पायल ने साफ तौर पर कहा कि चाहे वे जेल चली गई हों लेकिन वीडियो बनाना बंद नहीं करेंगी. बकौल पायल- मैं वीडियो बनाना बंद नहीं करूंगी और ना ही अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल करना छोड़ूंगी. लेकिन मैं कोशिश करूंगी कि मैं गलती को ना दोहराऊं.
"मुझे बोलने की आजादी है और इसी आधार पर मैंने मोतीलाल नेहरू पर वीडियो बनाया और जेल चली गई. मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि मैं इस तरह से कानूनी पचड़े में फंस सकती हूं.
पायल रोहतगी ने कहा- मेरे पास कोई जानकारी नहीं है क्योंकि मेरा कोई वकील नहीं है. मैं कानूनी पचड़ों से बचते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल करूंगी.
PHOTOS: INSTAGRAM