scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फवाद के पाकिस्तान जाने पर कुछ ऐसे सवाल उठा रहा है बॉलीवुड...

फवाद के पाकिस्तान जाने पर कुछ ऐसे सवाल उठा रहा है बॉलीवुड...
  • 1/6
MNS ने पाकिस्तानी एक्टर्स को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने की धमकी दी थी. कहा था कि यदि वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें मार-मारकर भगाया जाएगा. इसके बाद बॉलीवुड में हलचल पैदा हो गई. आइए जानते हैं बॉलीवुड स्‍टार्स के रिएक्‍शन...

सैल अली खान

सैफ ने कहा, 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए पूरी दुनिया खुली हुई है और पूरी दुनिया खास कर बॉर्डर पार के टैलेंट का हमारी फिल्म इंडस्ट्री स्वागत करती है. हम आर्टिस्ट हैं जो प्यार और शांति की बात करते हैं.' सैफ ने ये भी कहा, 'कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को फैसला लेना चाहिए कि किसे देश में आने का अधिकार है और किसे नहीं.'
फवाद के पाकिस्तान जाने पर कुछ ऐसे सवाल उठा रहा है बॉलीवुड...
  • 2/6
अनुपम खेर
बॉलीवुड के महान कलाकार अनुपम खेर ने कहा,'मैं यह नहीं कह रहा हूं की आप अपने देश की निंदा करें, वे वहां रहते है और उनके लिए अपनों की निंदा करना आसान नहीं होगा लेकिन पाकिस्तानी कलाकार हमले की निंदा तो कर सकते हैं.' उन्होंने कहा ' हम अपने देश में उनका स्वागत करते हैं, उन्हें मंच देते हैं, वे यहां से पैसे कमा रहे हैं, लोकप्रिय हो रहे हैं. इससे मुझे या किसी को भी कोई शिकायत नहीं. शिकायत यह है कि आतंकवादी हमले में हमारे 18 जवान शहीद हो जाते हैं लेकिन फिर भी वे शांत हैं. मुझे लगता है कि अगर वे यहां है तो यह जरूरी है कि भारत और भारत के लोगों के प्रति संवेदनशील रहें.'
फवाद के पाकिस्तान जाने पर कुछ ऐसे सवाल उठा रहा है बॉलीवुड...
  • 3/6
वरुण धवन
उरी हमले के मददेनजर पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ कर जाने के मनसे के फरमान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये अभिनेता वरुण ने कहा, 'भारत सरकार इस पर जो फैसला करती है मैं उसको मानता हूं. भारत सरकार चाहे जो भी कहे, वो सर आंखों पर, मैं उसका पालन करूंगा. हमारे जवानों पर हमला भयावह है, मेरा दिल उनके लिए रोता है. वरुण ने कहा कि पाकिस्तानी अभिनेताओं पर प्रतिबंध का फैसला सरकार की ओर से आना चाहिए यदि उन्हें लगता है कि आतंकवाद पर रोक लगाने का यह कोई समाधान है.
Advertisement
फवाद के पाकिस्तान जाने पर कुछ ऐसे सवाल उठा रहा है बॉलीवुड...
  • 4/6
रणबीर कपूर
जब रणबीर से इस विवाद के बारे में पूछा तो उन्‍होंने कहा, 'मैं सिर्फ अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के बारे में बात करूंगा. इसके अलावा मैं दूसरी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं रखता. गौरतलब है कि इस फिल्म में फवाद उनके को-स्टार हैं.
फवाद के पाकिस्तान जाने पर कुछ ऐसे सवाल उठा रहा है बॉलीवुड...
  • 5/6
राजू श्रीवास्‍तव
राजू श्रीवास्तव ने भी को पाकिस्तान के कराची शहर में होने वाले शो को रद्द कर दिया है. श्रीवास्तव ने कहा कि चूंकि हम कलाकार हैं तो हम तो गन लेकर नहीं जा सकते लेकिन अपने जवानों के समर्थन के लिए इतना तो कर ही सकते हैं. राजू श्रीवास्तव ने बताया कि पाकिस्तान में मुझे कॉमेडी शो के लिए बुलाया गया था. लेकिन रोज बॉर्डर पर आतंकवाद को लेकर जंग हो रही है. हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और उनके परिवार वाले बिलख रहे हैं. तो फिर कि मैं उस देश के लोगों को कैसे हंसा सकता हूं जो हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा देता है.
फवाद के पाकिस्तान जाने पर कुछ ऐसे सवाल उठा रहा है बॉलीवुड...
  • 6/6
करण जौहर
करण जौहर ने कहा, ऐसा कहते हुए वह खुद को असुरक्षित और डरा हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि पहले वह इसका खामियाजा भुगत चुके हैं. करण ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में उरी आतंकी हमले में शहीद जवानों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. मनसे ने फवाद खान और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी अभिनेताओं को भारत छोड़ने की धमकी दी है. ऐसा नहीं करने पर फिल्म की शूटिंग बाधित करने की बात कही है.
Advertisement
Advertisement