सलमा अगाह
वैसे तो नाजिया हसन एक और फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने की दहलीज पर खड़ी थी लेकिन उन्हें 1982 में टक्कर दी एक और पाकिस्तानी कलाकार ने जिन्होंने उस साल बेस्ट सिंगिग में ही फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया. हम बात कर रहे हैं सलमा अगाह की, जिन्होंने फिल्म 'निकाह' के लिए गाना गाया था ' दिल के अरमान'.
वो गाना इतना पॉपुलर हो गया कि सलमा अगाह को फिल्मफेयर अवॉर्ड की ट्रॉफी मिल गई. सिर्फ यही नहीं, सलमा अगाह ने उस फिल्म में अभिनय भी किया था. उनकी एक्टिंग इतनी लाजवाब थी कि वो बेस्ट एक्ट्रेस के लिए भी नॉमिनेट हो गई थी. लेकिन अफसोस वो बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाईं. उस साल बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड पद्मिनी कोल्हापुरी ने अपने नाम किया था. उन्हें वो अवॉर्ड फिल्म प्रेम रोग के लिए मिला था.