ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रह रही हैं. उन्होंने समंदर किनारे रिलैक्स करते हुए कई फोटोज शेयर किए.
नुसरत बिकिनी फोटोज में काफी ग्लैमरस नजर आईं. तस्वीरों में वो टैटू भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. नुसरत ने फोटोज में केंडिड पोज दिए हैं.
व्हाइट कलर की बिकिनी में नुसरत का बिंदास अंदाज देखने को मिला. फोटोज में नुसरत वेकेशन गोल्स दे रही हैं.
वर्क फ्रंट पर नुसरत ने 2006 में बॉलीवुड में फिल्म जय संतोषी मां से अपना डेब्यू किया था.
इसके
बाद उन्होंने जैकी भगनानी संग फिल्म कल किसने देखा में काम किया. उन्होंने ‘ताजमहल’ और ‘लव सेक्स और धोखा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया.
फिर
उन्हें मिली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’. इस फिल्म से नुसरत को काफी
पॉपुलैरिटी मिली. साल 2011 में आई इस फिल्म में नुशरत, कार्तिक आर्यन की
गर्लफ्रेंड बनी थीं.
इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि इसका सीक्वल प्यार का पंचनामा 2 भी आया. कार्तिक संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
दोनों ने साथ में तीसरी बार फिल्म आकशवाणी और फिर चौथी बार सोनू के टीटू की स्वीटी में साथ काम किया.
आखिरी बार नुसरत भरूचा, आयुष्मान खुराना संग अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आईं. फिल्म को काफी पसंद किया गया.
इसके
अलावा वे राजकुमार राव संग फिल्म तुर्रम खान में भी काम कर रही हैं. साथ
ही वे सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां में आइटम नंबर करती नजर आएंगी.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम