ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर काफी दुखी हैं. ऋषि कपूर दो सालों से कैंसर की लड़ाई लड़ रहे थे मगर 30 अप्रैल, 2020 को वे कैंसर से जंग हार गए. नीतू पिछले 2 सालों से अपने पति के साथ थीं और उनकी देखरेख कर रही थीं. अब एक्टर के निधन के बाद एक-एक कर नीतू उन सभी का शुक्रिया अदा कर रही हैं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में परिवार का साथ दिया. हाल ही में नीतू ने अंबानी फैमिली को भी एक पोस्ट के जरिए थैंक्स कहा है.
नीता ने इंस्टाग्राम पर अपनी और ऋषि जी की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा- एक परिवार के नाते हमारे लिए ये दो साल काफी लंबे रहे. इनमें कुछ अच्छे दिन थे तो कुछ बुरे दिन भी थे.
कहने की जरूरत नहीं है कि ये दिन भावनात्म रूप से भारी रहे. मगर ये जर्नी हम लोग मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली के सपोर्ट के बिना बिल्कुल भी नहीं गुजार सकते थे. जैसे कि पिछले कुछ दिनों से हम लोग ऋषि जी के बारे में बातें कर रहे हैं हम लोग अंबानी परिवार का शुक्रिया अदा करने नहीं भूल रहे जिन्होंने ना जाने कितने तरीकों से हमारी मदद की.
पिछले 7 महीनों से अंबानी परिवार के हर शख्स ऋषि कपूर को लेकर फिक्रमंद रहा और सभी ने समय-समय पर ये सुनिश्चित करने की कोशिश की कि ऋषि कपूर को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
अपने तसल्ली के लिए खुद मुकेश अंबानी भी ऋषि की खैरियत लेने अस्पताल आ जाया करते थे. जब भी ऋषि की सेहत को लेकर हम डर जाते अंबानी परिवार ने हमेशा ये महसूस कराया कि वो हमारे साथ है.
अंबानी परिवार के हर सदस्य के बारे में बात करते हुए नीतू ने लिखा कि आप सभी लोग इस दौरान एक गार्जियन की तरह रहे. हमारा परिवार आपके लिए जो महसूस कर रहा है हम उसे बंया नहीं कर सकते. इस सहायता और स्नेह के लिए हम तहे दिल से आप लोगों के शुक्रगुजार हैं.
हम आपको अपने परिवार के इतना करीब पाकर धन्य महसूस कर रहे हैं. पूरे कपूर परिवार की तरफ से आपका आभार. बता दें कि हाल ही में नीतू कपूर ने रिलायंस हॉस्पिटल, वहां के डॉक्टर्स समेत पूरे स्टाफ का शुक्रियाअदा किया था जिसने ऋषि कपूर के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी.