scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'नागिन' एक्ट्रेस की रोमांटिक फोटो वायरल, पति को Kiss करती दिखीं

'नागिन' एक्ट्रेस की रोमांटिक फोटो वायरल, पति को Kiss करती दिखीं
  • 1/7
पॉपुलर शो 'नागिन' में अवंतिका माहेशमती का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने पिछले साल अपने बॉयफ्रेंड ब्रेंट गोबले से शादी की थी. इन दिनों वे दोनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मना रहे हैं. न्यूलीमैरिड कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में दोनों किस करते दिख रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में बर्फ गिर रही है. स्नोफॉल बैकग्राउंड में पति संग आशका को ये रोमांटिक अंदाज बेमिसाल नजर आ रहा है.
'नागिन' एक्ट्रेस की रोमांटिक फोटो वायरल, पति को Kiss करती दिखीं
  • 2/7
वैसे यह पहली बार नहीं है जब आशका और ब्रेंट ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीर साझा की हो. पहले भी कई बार ये दोनों इंस्टाग्राम अकाउंट पर PDA करते नजर आए हैं.

'नागिन' एक्ट्रेस की रोमांटिक फोटो वायरल, पति को Kiss करती दिखीं
  • 3/7
आशका गोराडिया ने पिछले साल 3 दिसंबर को अहमदाबाद में ब्रेंट गोबले के साथ शादी की थीं. पहले कपल ने क्रिश्चियन वेडिंग की फिर हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की.


Advertisement
'नागिन' एक्ट्रेस की रोमांटिक फोटो वायरल, पति को Kiss करती दिखीं
  • 4/7
बता दें, ब्रेंट और आशका अमेरिका में मिले थे. उसके बाद से उन्होंने डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों ने 'नच बलिए 8' में भी हिस्सा लिया था.
'नागिन' एक्ट्रेस की रोमांटिक फोटो वायरल, पति को Kiss करती दिखीं
  • 5/7
उनके पति ब्रेंट को हिंदू रीति-रिवाज बहुत पसंद है और उन्हें गुजराती खाना जैसे ढोकला, फाफड़ा भी बहुत अच्छा लगता है.
'नागिन' एक्ट्रेस की रोमांटिक फोटो वायरल, पति को Kiss करती दिखीं
  • 6/7

बताते चलें कि आशका गोराडिया तलाकशुदा हैं. उन्होंने 2006 में रोहित बख्शी से शादी की थी. लेकिन 10 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था.

'नागिन' एक्ट्रेस की रोमांटिक फोटो वायरल, पति को Kiss करती दिखीं
  • 7/7
आशका ने कई टीवी शोज में काम किया है. कुसुम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहीं तो होगा, विरुद्ध, मेरे अपने, सात फेरे, लागी तुझसे लगन जैसे कई सीरियल्स में उन्हें देखा गया है. वह बिग बॉस-6 का हिस्सा रह चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement