ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है. मूवी को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. विकास बहल के निर्देशन में बनी सुपर 30 को 12 जुलाई के दिन रिलीज किया जाएगा. सुपर 30 में ऋतिक रोशन के लुक और ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों को इंप्रेस किया है. ट्रेलर सामने आने के बाद इतना वायरल है कि यूजर्स ने फनी मीम्स भी बनाने शुरू कर दिए हैं. ऋतिक की फिल्म के डायलॉग्स पर ढेरों मीम्स देखने को मिल रहे हैं.
इस फोटो में ऋतिक के लुक की तारीफ की गई है. पहली तस्वीर सुपर 30 की है जहां ऋतिक बाइक पर टशन के साथ बैठे हैं. दूसरी तस्वीर धूम 2 की है. दोनों ही फोटो में एक्टर का कूल एटीट्यूड देखने को मिलता है.
सुपर 30 की टैगलाइन है- राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. ट्रोलर ने ऋतिक की इस तस्वीर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का चेहरा लगा दिया है.
तस्वीर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- राकेश रोशन के बेटे कहते हैं- "राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा."
ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने ये तस्वीर शेयर की है. जिसमें लिखा है- हमको तो विश्वास ही नहीं हो रहा.
करण जौहर ने सुपर 30 का ट्रेलर देखने के बाद स्टारकिड्स को कहा- ऐसा स्टार बनाएंगे कि दुनिया देखेगा.
ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट को दिखाती ये फोटो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- ऋतिक रोशन की मूवी का ट्रेलर देखे हुए 30 महीने हो गए. हर ऋतिक फैन इस वक्त ऐसे ही रिएक्ट कर रहा है.
ऋतिक रोशन का पर्दे पर आखिरी रिलीज काबिल थी. सुपर 30 गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी से इंस्पायर है. फिल्म में ऋतिक के अपोजिट मृणाल ठाकुर हैं.
PHOTOS: TWITTER