एक छोटा बच्चा अपने माता-पिता के साथ घूमने निकलता है और खो जाता है. अचानक वह 23 साल बाद अपने परिवार से पुलिस बनकर मिलता है.
ये है गणेश धांगड़े जो बचपन में अपनी मां से बिछड़ गया था, अब 23 साल बाद अपने परिवार के साथ है.
ये मुंबई के ठाणे का परिवार है. गणेश इतने साल बाद अपनी मांग और भाई-बहन से मिलकर बहुत खुश है.
गणेश के हाथ में उसकी मां का नाम गुदा था, जिसके जरिये मुंबई पुलिस उसके परिवार को ढूंढ़ पाई.
23 साल पहले 6 साल का गणेश अपने माता-पिता के साथ घूमने निकला था और बिछड़ गया. अपने मां-बाप को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते वह मुंबई पहुंच गया.
अनाथ बच्चे को देख लोगों ने उसे वर्ली आनंद निकेतन नामक अनाथ आश्रम में दे दिया.
बचपन से खेलने के शौकीन गणेश ने खेल की शिक्षा पुणे से पूरी की. विविध खेल में उसने मेडल भी हासिल किए हैं.