शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का बेटा जैन कपूर 5 सितंबर को एक साल का होने जा रहा है. मीरा अपने लाडले के पहले बर्थडे की तैयारियों में लगी हुई हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें जैन की बर्थडे पार्टी की डेकोरेशन का मैटिरियल नजर आ रहा है. पिछले साल 5 सितंबर को ही जैन दुनिया में आया था. जैन से पहले शाहिद और मीरा की एक बेटी भी है जिसका नाम मीशा कपूर है.
(मीशा द्वारा शेयर की गई तस्वीर)
उस वक्त अपने बेटे के जन्म की तस्वीर शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, "जैन कपूर आ गया है और अब हम संपूर्ण महसूस कर रहे हैं. आप सभी की शुभकामनाओं और बधाइयों के लिए शुक्रिया."
(जैन कपूर)
कुछ दिन पहले 'Ask Me A Question' सेशन के दौरान मीरा ने बताया कि जैन के जन्म के लिए उन्होंने मीशा को कैसे तैयार किया. उन्होंने बताया, "हम उससे इस बारे में खूब बातें करते हैं और उसे किताबों से पढ़कर उसे खूब कहानियां सुनाते हैं."
(शाहिद कपूर और मीरा कपूर अपने बच्चों मीशा-जैन के साथ)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. फोटो शेयर होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गई है. फोटो में एक तरफ शाहिद कपूर और दूसरी तरफ बेटे ज़ैन नजर आ रहे हैं.
(जैन कपूर)
शाहिद और ज़ैन की ये तस्वीर अटेंशन ग्रैब कर रही है. इस फोटो को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ज़ैन अपने पापा की जेरॉक्स कॉपी हैं.
(मीशा कपूर और उसका भाई जैन)
बता दें कि शाहिद कपूर ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है. साथ ही इसके अपने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है.
(फोटो में मीरा राजपूत और उनका बेटा जैन)
(Image Source: Instagram)