scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी के बाद पानी के अंदर पत्नी संग यूं दिखे मिलिंद, फोटो वायरल

शादी के बाद पानी के अंदर पत्नी संग यूं दिखे मिलिंद, फोटो वायरल
  • 1/9
मिलिंद सोमन ने 22 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ धूमधाम से शादी की थी. शादी के 5 दिन बाद फिटनेस फ्रीक मिलिंद पत्नी के साथ पहली बार मॉर्निंग वॉक पर गए. हाल ही में मिल‍िंद और अंक‍िता ने अंडरवाटर सेल्फी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है.
शादी के बाद पानी के अंदर पत्नी संग यूं दिखे मिलिंद, फोटो वायरल
  • 2/9
मिल‍िंद सोमन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, First time underwater with @earthy_5 😊😊 #Fitterin2018 #Fitwomen4fitfamilies
शादी के बाद पानी के अंदर पत्नी संग यूं दिखे मिलिंद, फोटो वायरल
  • 3/9
इस तस्वीर के पहले मिल‍िंद ने पत्नी अंकिता के साथ शादी के बाद 10 किलोमीटर वॉक करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी.
Advertisement
शादी के बाद पानी के अंदर पत्नी संग यूं दिखे मिलिंद, फोटो वायरल
  • 4/9
मिलिंद सोमन की तरह उनकी पत्नी भी वर्कआउट और फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं. उनकी की ये तस्वीर फैंस के बीच वायरल हो रही है.
शादी के बाद पानी के अंदर पत्नी संग यूं दिखे मिलिंद, फोटो वायरल
  • 5/9
मिलिंद और अंकिता की फेयरीटेल वेडिंग के 2 दिन बाद इस पावर कपल ने ऐसा अनोखा काम किया था, जिसकी हर किसी ने तारीफ की.
शादी के बाद पानी के अंदर पत्नी संग यूं दिखे मिलिंद, फोटो वायरल
  • 6/9
दरअसल, मिलिंद सोमन ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की. जिसमें वे अपनी पत्नी अंकिता गोंवर के साथ पौधे लगाते हुए नजर आए. फोटो के कैप्शन में उन्होंने बताया कि वो अपनी शादी में आए हर मेहमान के नाम पर एक पेड़ लगाएंगे. 11 पेड़ लगा चुके हैं.
शादी के बाद पानी के अंदर पत्नी संग यूं दिखे मिलिंद, फोटो वायरल
  • 7/9
शादी के बाद अपनी नई जिंदगी की शुरूआत इस तरह से करना वाकई काबिलेतारीफ है. मिलिंद एक फिटनेस फ्रीक हैं. वे अच्छे से समझते हैं कि अच्छी सेहत के लिए आसपास का वातारण भी शुद्ध होना चाहिए. जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ों का होना जरूरी है.
शादी के बाद पानी के अंदर पत्नी संग यूं दिखे मिलिंद, फोटो वायरल
  • 8/9
मिलिंद और अंकिता शादी के बाद भी अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर करते नजर आते हैं. शादी के बाद दोनों ने अपने इंस्टा पर खूबसूरत तस्वीर और रोमांटिक कैप्शन के साथ फोटो शेयर की थी.
शादी के बाद पानी के अंदर पत्नी संग यूं दिखे मिलिंद, फोटो वायरल
  • 9/9
बता दें मिलिंद की शादी तक दोनों की कहानी बेहद नाटकीय और दिलचस्प रही. इस दौरान कई ट्विस्ट देखने को मिले. उम्र में एक बड़े अंतर की वजह से दोनों लोगों की आलोचना का शिकार बनें. हद तो तब हो गई जब दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं. कहा गया कि लॉटरी में बड़ी रकम जीतने के अंकिता, मिलिंद को छोड़कर चली गईं. यह भी बता दें कि मिलिंद की उम्र की वजह से अंकिता के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे. मिलिंद की उम्र 52 साल जबकि अंकिता की उम्र 27 साल है. लेकिन मिलिंद से मुलाकात के बाद अंकिता के घरवालों का मन बदल गया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement