मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. उनके स्टनिंग लुक की फोटोज सामने आती रहती हैं. अब मानुषी का एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तस्वीरें मानुषी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
ब्लैक कलर के नेकलाइन गाउन में मानुषी बेहद ग्लैमरस दिखीं. कर्ली हेयर,
स्मोकी मेकअप और न्यूड लिपस्टिक मानुषी को और भी खूबसूरत बना रही थी. इस
पूरे लुक में मानुषी काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
फोटो शेयर करते हुए मानुषी ने कैप्शन लिखा- “Not afraid to be different” @rahuljhangiani @mehakoberoi
@sheefajgilani@mandarinstudios.
इससे
पहले मानुषी की Seychelles हॉलीडे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
हुई थीं. फोटोज में मानुषी का ग्लैमरस लुक देखने को मिला.
बता दें कि
पिछले दिनों मानुषी छिल्लर ने वेडिंग फोटोशूट कराया था. उनका ये फोटोशूट
खूब चर्चा में रहा. वो डिजाइनर सब्यासाची के लिए मॉडल बनीं. यह वेडिंग
फोटोशूट हिंद महासागर में स्थित सेशेल्स के समुद्र किनारे किया गया.
इन
दिनों मानुषी बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. ऐसी खबरें हैं कि वो
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म से डेब्यू करेंगी.
हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
एक पुराने
इंटरव्यू में मानुषी ने बताया था कि वो आमिर खान के साथ काम करना चाहती
हैं. मानुषी ने कहा था- मैं आमिर खान की फिल्म में काम करना चाहती हूं,
क्योंकि वे सोशल इश्यूज पर फिल्में बनाते हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम