scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वायरल वीडियो में दिखे एक्टर को भी जान लें, साउथ के फेमस परफॉर्मर

वायरल वीडियो में दिखे एक्टर को भी जान लें, साउथ के फेमस परफॉर्मर
  • 1/8
वैलेंटाइन डे से पहले मलयाली फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का वीडियो वायरल हो गया है. पूरा देश उन्हें जान गया है.  इस वीडियो में वे आंखों ही आंखों में रोमांस करती नजर आ रही हैं. लेकिन जिससे वे रोमांस कर रही हैं, उस एक्टर के बारे में भी जान लीजिए.
वायरल वीडियो में दिखे एक्टर को भी जान लें, साउथ के फेमस परफॉर्मर
  • 2/8
इस एक्टर का नाम है रोशन अब्दुल राहूफ. रोशन बहुत अच्छे थिएटर एक्टर और स्टेज परफॉर्मर हैं. D3 रियलिटी शो में अच्छी अदाकारी के लिए वे एक्ट्रेस शोभना के हाथों सम्मानित हुए थे.
वायरल वीडियो में दिखे एक्टर को भी जान लें, साउथ के फेमस परफॉर्मर
  • 3/8
रोशन सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं. उन्होंने अपने कई कॉमेडी वीडियो शेयर किए हैं. रोशन ने डबस्मैश वीडियो भी बनाए हैं.
Advertisement
वायरल वीडियो में दिखे एक्टर को भी जान लें, साउथ के फेमस परफॉर्मर
  • 4/8
रोशन अब्दुल राहूफ अच्छे डांसर और गायक भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियो शेयर किए हैं.
वायरल वीडियो में दिखे एक्टर को भी जान लें, साउथ के फेमस परफॉर्मर
  • 5/8
बता दें कि रोशन मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' के लीड हीरो हैं. इसके गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ के एक सीन में वे एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के साथ नैन मटक्का करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को वेलेंटाइन डे के प्रतीक के रूप में वायरल किया जा रहा है. उरु अदार लव प्रिया की डेब्यू फिल्म है. 'उरु अदार लव' 3 मार्च को रिलीज होगी.
वायरल वीडियो में दिखे एक्टर को भी जान लें, साउथ के फेमस परफॉर्मर
  • 6/8
फिल्म के गाने में आंखों की भाषा से कई प्रेमी जोड़ों को बात करते दिखाया गया है. ये गाना शान रहमान ने कंपोज किया है. स्कूल रोमांस को दिखाता ये गाना यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया गया है. जल्द ही ये टॉप ट्रेड‍िंग में शामिल हो गया.
वायरल वीडियो में दिखे एक्टर को भी जान लें, साउथ के फेमस परफॉर्मर
  • 7/8
प्रिया की खूबसूरती की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है. वे केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं. उन्हें डांस और ट्रेवलिंग पसंद है.
वायरल वीडियो में दिखे एक्टर को भी जान लें, साउथ के फेमस परफॉर्मर
  • 8/8
प्रिया पहली फिल्म में स्कूल स्टूडेंट के रोल में हैं. इसमें टीनएज में पनपे प्रेम की कहानी बताई गई है. वायरल हुई इस क्ल‍िप को एडि‍ट कर अब अन्य वीडियो बनाए जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Advertisement
Advertisement