scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तंगहाली में महाभारत का इंद्र, पैसों की तंगी, वृद्धाआश्रम में रहने को मजबूर

तंगहाली में महाभारत का इंद्र, पैसों की तंगी, वृद्धाआश्रम में रहने को मजबूर
  • 1/8
ग्लैमर इंडस्ट्री के सितारों की जिंदगी हमेशा एक जैसी नहीं रहती है. अक्सर देखने को मिला है जब सुपरस्टार रहा एक्टर एक वक्त बाद पाई पाई का मोहताज हुआ हो. करोड़ों कमाने वाला एक्टर सालों बाद तंगहाली में जिंदगी जीने को मजबूर हो. ऐसा ही बिगड़े हालात हैं महाभारत में देवराज इंद्र का रोल निभाने वाले एक्टर सतीश कौल के.

तंगहाली में महाभारत का इंद्र, पैसों की तंगी, वृद्धाआश्रम में रहने को मजबूर
  • 2/8
कभी पंजाबी सिनेमा के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले सतीश कौल आज वृद्धा आश्रम में रहने को मजबूर हैं. उनकी आर्थिक हालत इतनी दयनीय है कि एक्टर के पास अस्पताल के बिल चुकाने के भी पैसे नहीं हैं.
तंगहाली में महाभारत का इंद्र, पैसों की तंगी, वृद्धाआश्रम में रहने को मजबूर
  • 3/8

सतीश कौल कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने 300 से ज्यादा पंजाबी-हिदी मूवीज में काम किया है. वे बॉलीवुड एक्टर देवानंद, दिलीप कुमार, शाहरुख खान संग भी काम कर चुके हैं.
Advertisement
तंगहाली में महाभारत का इंद्र, पैसों की तंगी, वृद्धाआश्रम में रहने को मजबूर
  • 4/8

पंजाबी सिनेमा में उनके योगदान के लिए सतीश कौल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिल चुका है. लेकिन आज सतीश कौल लुधियाना के विवेकानंद वृद्धा आश्रम में रहते हैं. उनके पास पैसे भी नहीं हैं.
तंगहाली में महाभारत का इंद्र, पैसों की तंगी, वृद्धाआश्रम में रहने को मजबूर
  • 5/8
सतीश कौल ने लुधियाना में एक्टिंग स्कूल खोला था. जहां उनका सारा पैसा डूब गया. उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक दिया और बेटे के साथ यूएस चली गईं. कभी करोड़ों कमाने वाले सतीश आज पाई पाई के मोहताज हैं.
तंगहाली में महाभारत का इंद्र, पैसों की तंगी, वृद्धाआश्रम में रहने को मजबूर
  • 6/8
कई बार तो ऐसा भी हआ है जब उनके पास खाने को कुछ नहीं होता. बुजुर्ग हो चुके सतीश कौल की मेडिकल स्थिति भी ठीक नहीं रहती. उनका ध्यान रखने के लिए उनके पास कोई नहीं होता.
तंगहाली में महाभारत का इंद्र, पैसों की तंगी, वृद्धाआश्रम में रहने को मजबूर
  • 7/8
वर्कफ्रंट पर सतीश कौल ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में इंद्र देव का रोल किया था. जिन हिंदी फिल्मों में उन्होंने काम किया उनमें आंटी नंबर 1, याराना, जंजीर, खेल, राम लखन, कर्मा, खूनी महल, इल्जाम आदि शामिल हैं.
तंगहाली में महाभारत का इंद्र, पैसों की तंगी, वृद्धाआश्रम में रहने को मजबूर
  • 8/8

सतीश कौल ने रामानंद सागर के टीवी शो विक्रम बेताल में भी काम किया है. इसके अलावा भी वे कई सीरियल में नजर आए हैं.


(सभी फैक्ट्स सतीश कौल के विकीपीडिया पेज से लिए गए हैं)
Advertisement
Advertisement