scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड की वो चंद्रमुखी जिसने तोड़े बैरियर, शादी के बाद फैंस को बनाया देवदास

बॉलीवुड की वो चंद्रमुखी जिसने तोड़े बैरियर, शादी के बाद फैंस को बनाया देवदास
  • 1/7
बॉलीवुड में आज तमाम अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो शादी के बाद भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब शादी करने को एक्ट्रेस के करियर के खत्म होने का संकेत माना जाता था. उस दौर में माधुरी दीक्षित ने वो करिश्मा करके दिखाया था जिसकी लोग उम्मीद भी नहीं करते थे. माधुरी दीक्षित ने शादी की और शादी के बाद सिनेमा जगत में लौटीं. वो सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में वापस नहीं आईं बल्कि उन्होंने अच्छी फिल्में भी हिंदी सिनेमा को दीं.
बॉलीवुड की वो चंद्रमुखी जिसने तोड़े बैरियर, शादी के बाद फैंस को बनाया देवदास
  • 2/7
15 मई को माधुरी अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. आज वह अपने पति श्रीराम नेने के साथ पारिवारिक जीवन में खुश हैं. हालांकि जब उन्होंने सिनेमा को छोड़ शादी करने का फैसला किया तो लोगों को लगा कि उनका करियर अब खत्म है.
बॉलीवुड की वो चंद्रमुखी जिसने तोड़े बैरियर, शादी के बाद फैंस को बनाया देवदास
  • 3/7
माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने शादी की थी तो सब कुछ जल्दी-जल्दी हो गया था. लेकिन जब वापस आने की बात आई तो बहुत से फैक्टर इसमें शामिल थे. यूं ही वापस आने का फैसला नहीं ले लिया गया था.
Advertisement
बॉलीवुड की वो चंद्रमुखी जिसने तोड़े बैरियर, शादी के बाद फैंस को बनाया देवदास
  • 4/7
माधुरी ने कहा कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वह भारत वापस आ जाएं. साथ ही वह अपने बच्चों के बारे में सोच रही थीं कि अभी वे छोटे हैं बड़े होकर शायद वे भारत नहीं आना चाहें.
बॉलीवुड की वो चंद्रमुखी जिसने तोड़े बैरियर, शादी के बाद फैंस को बनाया देवदास
  • 5/7
माधुरी ने बताया कि उन्होंने जब डेढ़ इश्किया के बारे में सुना तो उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई थी. वह फिल्म के पिछले पार्ट से काफी इंप्रेस थीं और चाहती थीं कि इस नई फिल्म का हिस्सा बनें.
बॉलीवुड की वो चंद्रमुखी जिसने तोड़े बैरियर, शादी के बाद फैंस को बनाया देवदास
  • 6/7
मालूम हो कि माधुरी दीक्षित भारत में अपनी डांस एकेडमी चलाती हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें डांस को लेकर जो पैशन था वो उस पैशन को जारी रखना चाहती थीं. यही वजह थी कि उन्होंने एकेडमी का सोचा.
बॉलीवुड की वो चंद्रमुखी जिसने तोड़े बैरियर, शादी के बाद फैंस को बनाया देवदास
  • 7/7
माधुरी शादी के बाद न सिर्फ भारत लौटीं बल्कि उन्होंने एक बार फिर से अपना जादू दर्शकों पर चलाया. उन्होंने सही मायने में दर्शकों को देवदास की तरह दीवाना बना दिया.

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement