कविता कौशिक उर्फ चंद्रमुखी चौटाला को तो आप जानते ही होंगे. बिंदास और बेबाक.. इंस्पेक्टर की भूमिका से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. छोटे पर्दे पर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेमस हुईं कविता कौशिक 36 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 15 फरवरी 1981 को नई दिल्ली में सीआरपीएफ अधिकारी दिनेशचंद्र कौशिक के घर हुआ था. देखें, कविता कौशिक की ऑफ स्क्रीन तस्वीरें...
कविता ने भले ही कई टीवी सीरियल्स किए हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान सब टीवी के शो 'एफआईआर' से मिली. इस फोटो में स्लेटी रंग के टॉप में खुले बालों के साथ कविता कौशिक का ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं.
टाइगर के साथ अठखेलियां करती कविता कौशिक.
कॉलेज के दिनों से ही कविता को इवेंट होस्टिंग और एंकरिंग का शौक रहा है. साल 2001 में एकता कपूर के शो 'कुटुंब' के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया और सिलेक्ट होने के बाद मुंबई आ गईं.
अपने 12 साल के करियर में कविता कौशिक ने 16 टीवी सीरियल किए है. ये उनका डिस्को लुक है.
साथी कलाकार किकू शारदा के साथ कविता कौशिक
स्वीमिंग पूल के किनारे अपनी दोस्त के साथ कविता कौशिक
कविता कौशिक का परंपरागत अवतार, पूरा बंगाली टच, साड़ी से लेकर माथे की बिंदी तक
कविता कौशिक ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत कुटुम्ब नाम के सीरियल से की थी.
एफआईआर में अपनी हरकतों से दर्शकों को गुदगुदाने वाली कविता कौशिक ऑफ स्क्रीन भी उतनी ही मजाकिया लगती है अपने पीछे टंगे मुखौटे की नकल करती हुई.
कविता कौशिक ने फिल्मों में भी गिने चुने रोल किए है. उनकी पहली फिल्म थी 2004 में आई 'एक हसीना थी.'
अमिताभ बच्चन की जंजीर के रीमेक में कविता ने एक आइटम नंबर भी किया.
साक्षी तंवर के साथ कविता कौशिक. कविता कौशिक ने कहानी घर घर की में मान्या दोषी का किरदार अदा किया था.
शूटिंग रेंज में निशाना साधती कविता कौशिक