करण जौहर की मम्मी हीरू जौहर 18 मार्च को 75 साल की हो गईं. करण ने उनके लिए शानदार पार्टी रखी थी. पार्टी में सोनू निगम और शबाना आजमी ने गाना भी गाया.
पार्टी में करीना कपूर, रानी मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा, काजोल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तनीषा मुखर्जी, श्वेता बच्चन नंदा भी शामिल थे.
सोनू ने 'हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी', 'लग जा गले', 'अजीब दास्तां है ये' गाना भी गाया.
सभी ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीर शेयर की है.
गौरी खान ने इनवाइट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मम्मी और अपने दोनों बच्चों की तस्वीर शेयर करते हुए मम्मी को बर्थडे विश किया.
करण की मम्मी को फूल बहुत पसंद है इसलिए करण ने घर को फूलों से सजाया था.