scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस तरह 'गुत्थी' से दोस्ती जिंदा करना चाहते थे कपिल, हुए नाकाम

इस तरह 'गुत्थी' से दोस्ती जिंदा करना चाहते थे कपिल, हुए नाकाम
  • 1/7
वैसे कपिल और सुनील ग्रोवर के फैन्स चाहते हैं कि दोनों की दूरी ख़त्म हो और और इनकी जुगलबंदी में फिर मजेदार कॉमेडी शो देखने को मिले.
इस तरह 'गुत्थी' से दोस्ती जिंदा करना चाहते थे कपिल, हुए नाकाम
  • 2/7
कपिल के मुताबिक इसी वाकये के कुछ दिन बाद हम वापस लौट रहे थे तो वह मेल आर्टिस्ट प्लेन में मिला तो मेरी वहां उससे बहस हो गई. ये बात उतनी नहीं थी जितनी मीडिया में सामने आई. मैं सुनील की जगह होता तो एक बार जरूर पूछता कि हुआ क्या भाई? लेकिन सुनील ने ऐसा नहीं किया.’
इस तरह 'गुत्थी' से दोस्ती जिंदा करना चाहते थे कपिल, हुए नाकाम
  • 3/7
कपिल ने कहा, ‘मेरा और सुनील का कोई सीधा झगड़ा हुआ ही नहीं. मैं लाइव परफॉर्म करने जा ही रहा था. उसी वक्त एक लेडी आर्टिस्ट एक मेल आर्टिस्ट के बदतमीजी की शिकायत लेकर आ गई. मेल आर्टिस्ट से मेरी कहासुनी हो गई. मैंने कहा मुझे 5 मिनट में स्टेज पर जाना है.'
Advertisement
इस तरह 'गुत्थी' से दोस्ती जिंदा करना चाहते थे कपिल, हुए नाकाम
  • 4/7
वैसे फिरंगी ट्रेलर लॉन्च में कपिल ने सुनील से ऑस्ट्रेलिया में हुए विवाद पर फिर सफाई दी. उन्होंने कहा, सुनील को अपना सबसे पसंदीदा दोस्त कहा. यह भी कहा, 'मैंने सुनील के साथ करीब 5 साल तक काम किया है. इस दौरान मैंने कभी अपना आपा नहीं खोया. विवाद के दौरान जो भी कुछ हुआ, वह मैं बताना चाहता हूं.'
इस तरह 'गुत्थी' से दोस्ती जिंदा करना चाहते थे कपिल, हुए नाकाम
  • 5/7
दरअसल, झगड़े और सुनील के जाने के बाद कई बार कपिल ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है और उन हालात का जिक्र किया. उन्होंने यह भी बताने की कोशिश की कि सुनील को वो बहुत प्यार करते हैं. लेकिन कपिल के ऐसे बयान पर सुनील की ओर से बहुत बेहतर प्रतिक्रया नहीं आई है. सूत्रों का मानना है कि रिश्तों को पुराने दिन जैसा करने की गर्मजोशी कपिल की ओर से ज्यादा है. इसे लेकर सुनील बिल्कुल ठंडे पड़े हैं. मां सकते हैं कि सुनील को भले ही फिरंगी की ट्रेलर लॉन्च में बुलाया गया पर वो इसमें आने के इच्छुक नहीं थे. जाहिर है अभी भी दोनों के रिश्ते बहुत बेहतर नहीं हैं. सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले सुनील ग्रोवर ने फिरंगी के ट्रेलर पर किसी तरह की प्रतिक्रया नहीं दी है. अगर दोनों के बीच सबकुछ ठीक होता तो सुनील, कपिल को जरूर विश करते.  जबकि सुनील की सोशल वाल पर उनकी सक्रियता देखी जा सकती है.

इस तरह 'गुत्थी' से दोस्ती जिंदा करना चाहते थे कपिल, हुए नाकाम
  • 6/7
कपिल शर्मा, फिरंगी का ट्रेलर सुनील ग्रोवर के हाथों लॉन्च करवाना चाहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए उन्होंने कोशिशें भी की. कपिल ने बताया भी कि वह अपनी फिल्म का ट्रेलर सुनील पाजी से लॉन्च करवाना चाहते थे. लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा संभव नहीं हो पाया.  इसकी वजह सुनील का भारत से बाहर होना बताया जा रहा है. लेकिन सवाल है कि क्या सुनील, कपिल की लॉन्चिंग इवेंट में आना चाहते थे?
इस तरह 'गुत्थी' से दोस्ती जिंदा करना चाहते थे कपिल, हुए नाकाम
  • 7/7
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का ट्रेलर आने के बाद सुनील ग्रोवर के साथ उनके रिश्तों पर फिर चर्चा हो रही है. दरअसल, फिरंगी के बहाने कपिल कई चीजें दुरुस्त करना चाहते थे हालांकि वो ऐसा नहीं कर पाए. इन्हीं में से एक सुनील के साथ पुरानी दोस्ती को फिर जिंदा करना था.
Advertisement
Advertisement