करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म कलंक का टीजर मंगलवार दोपहर रिलीज कर दिया गया. टीजर को बहुत ही दमदार रिस्पॉन्स मिला है. इसमें सिर्फ 2 डायलॉग हैं जिन्हें खूब पसंद किया गया. करण जौहर की इस मल्टीस्टारर फिल्म का निर्देशन किया है अभिषेक वर्मन ने और स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
हालांकि फिल्म स्टार कास्ट को लेकर लगातार चर्चा में है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण ने जो स्टारकास्ट इस फिल्म के लिए पहले तय की थी वह दरअसल कुछ और ही थी. फिल्ममेकर करण जौहर शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अजय देवगन और काजोल को कास्ट करके यह फिल्म बनाना चाहते थे. हालांकि चीजें सुनियोजित ढंग से नहीं हुई और प्लान बदल दिया गया.
करण जौहर ने अपनी किताब An Unsuitable Boy में इस बात का जिक्र किया है. कलंक का टीजर रिलीज होने के बाद एक एक्सपर्ट ने इस किताब के उस पन्ने की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है.
करण ने कुछ ही वक्त पहले बताया था कि फिल्म का खाका उन्होंने तकरीबन 15 साल पहले तैयार कर लिया था. फिल्म का निर्देशन करण जौहर के पिता यश जौहर करने वाले थे. प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया था लेकिन इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. बाद में मजबूरन करण को निर्देशन की जिम्मेदारियां निर्देशक अभिषेक वर्मन को देनी पड़ी.
करण ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि कलंक उनके पिता यश जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "एक फिल्म जो मेरे दिल में 15 साल पहले घर कर गई थी... एक फिल्म जिस पर मुझे बहुत यकीन था."
करण ने लिखा, "जिस फिल्म पर मेरे पिता ने आखिरी काम किया और फिर विदा हो गए... इस फिल्म को देखना उनका ख्वाब था.... मैं उनका सपना पूरा नहीं कर सका... मेरी आत्मा टूट गई थी... लेकिन आज उनके सपने को साकार कर रहा हूं."
यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. करण ने अपनी बायोग्राफी में लिखा, "यह फिल्म दो घरों की कहानी है जिसमें हिंदू-मुस्लिम एंगल है. यह एक बहुत मजबूत विषय है और इसे कलंक नाम से रिलीज किया जाएगा."