जिया खान उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती दौर में ही बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम किया मगर उनका करियर दुर्भाग्यवश ज्यादा लंबा नहीं रहा. व्यक्तिगत जीवन की उलझनों में झुलस कर इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री का अंत हो गया. जिया खान की मौत बॉलीवुड की सबसे रहस्यमयई मौतों में गिनी जाती है. कई रिपोर्ट्स में उनकी मौत का जिम्मेदार उनके बॉयफ्रेंड रहे, एक्टर सूरज पंचोली को माना जाता है. कोर्ट ने उनकी मौत को सुसाइड करार दिया है.
जिया, इंडियन एक्ट्रेस राबिया अमीन की बेटी थीं. बचपन से ही जिया को फिल्मों का शौक था. सबसे पहले बाद फिल्मों के प्रित जिया खान साल 1995 में आकर्षित हुईं. राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला में उर्मिला मातोंडकर से वे काफी इंसपायर्ड हुईं. इस दौरान वे महज 6 साल की थीं. उन्होंने इसी वक्त से फिल्मों में काम करने की ठान ली थी.
बहुत कम लोगों को इस बात का पता होगा कि जिया खान ने शाहरुख खान की फिल्म दिल से में मनीषा कोइराला के बचपन का रोल प्ले किया था. शाहरुख खान की फिल्म से ही उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था.
जिया बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं. उन्होंने ओपेरा म्यूजिक सीख रखा था. इसके अलावा वे बैली, लंबाडा, साल्सा और कथक जैसे डांस भी करना जानती थीं.
साल 2007 में फिल्म निशब्द से वे अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म में उनके अभिनय के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया.
फिल्म गजनी में वे आमिर खान के अपोजिट नजर आईं. इसके बाद वे साल 2010 में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल में नजर आईं. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में काम ढूंढ़ने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा. इस दौरान वे डिप्रेशन में भी चली गई थीं. अदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ वे लिव इन रिलेशनशिप में थीं.