पूंछ और उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को ढेर कर के लिया है. DGMO
और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया गया कि भारतीय फौज ने बुधवार देर रात नियंत्रण रेखा को पार करते हुए पाकिस्तान
अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया. भारतीय सेना ने पहली बार इस तरह के ऑपरेशन में वायुसेना की मदद नहीं ली है और भारतीय सैनिक बिना
किसी खरोंच के वापस लौटे हैं.
भारत की पाकिस्तान पर इस तरह की विजय पर पेश है बॉलीवुड की ऐसी फिल्में जो सीमा पर हमारी सेना की कामयाबी
को बयां करती है.
'LOC कारगिल'(2003)
कारगिल युद्ध के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म 'LOC कारगिल' में जे.पी. दत्ता ने उन सभी ऑफिसर्स को दिखाया है जिनकी
बदौलत हम पाकिस्तान को खदेड़ने में सफल हो सके थे.
'लक्ष्य'(2004)
साल 2004 में आई फिल्म 'लक्ष्य' में भी 1999 कारगिल युद्ध का बैकग्राउंड रखा गया है, फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से
एक इंडियन आर्मी ऑफिसर युद्ध जीतना ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लेता है और जब तक दुश्मन को उसी के घर में घुस के ना मार दे तब तक वह
चैन से नहीं बैठता.
'बॉर्डर'(1997)
साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड फिल्म 'बॉर्डर' को साल 1997 में रिलीज किया गया. इस फिल्म को जेपी दत्ता ने
डायरेक्ट किया था. यह फिल्म 90 के दशक में कमाई के मामले में नौवे नंबर पर थी. इस फिल्म में भारत की पाकिस्तान पर विजय की उस कहानी को
बयां करती है जिसमे राजस्थान में लोंगोंवाल पोस्ट पर तैनात भारत के केवल 80 सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना के 45 टैंकों और बटालियन के 2 हजार से
ज्यादा सैनिकों को धूल चटाई थी.
'हिन्दुस्तान की कसम' (1973)
साल 1971 की वॉर पर बनी चेतन आनंद की फिल्म 'हिन्दुस्तान की कसम' को चाहे बॉक्स ऑफिस पर सफलता
नहीं मिली लेकिन इंडो पाक वॉर पर बेस्ड इस फिल्म को एक कल्ट फिल्म माना जाता है. यह फिल्म भारत पाक की 1971 वॉर के दौरान भारत के
ऑपरेशन कैक्ट्स लिली पर बेस्ड है.