scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अवंत‍िका ने नाम से हटाया इमरान का सरनेम? तलाक पर मां ने भी तोड़ी चुप्पी

अवंत‍िका ने नाम से हटाया इमरान का सरनेम? तलाक पर मां ने भी तोड़ी चुप्पी
  • 1/7
आमिर खान के भांजे एक्टर इमरान खान और अवंति‍का के र‍िश्ते में दरार की हर तरफ चर्चा है. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक दोनों के र‍िश्ते में काफी दूर‍ियां आ गई हैं ज‍िसकी वज‍ह है आपसी मतभेद बढ़ गया है. हालांकि दोनों के बीच चल रहे व‍िवाद को पर‍िवार खत्म करने की कोश‍िश में है, लेकिन अवंत‍िका ने अपने नाम से इमरान खान का सरनेम खान हटाने के बाद ये मामला संभलता ज्यादा गंभीर दिख रहा है.
अवंत‍िका ने नाम से हटाया इमरान का सरनेम? तलाक पर मां ने भी तोड़ी चुप्पी
  • 2/7
रिपोर्ट्स के मुताब‍िक अवंत‍िका ने इंस्टाग्राम पर पहले अपना नाम अवंत‍िका मल‍िक खान ल‍िखा था. अब बस अवंत‍िका मल‍िक रह गया है, इस नाम से खान सरनेम को हटा द‍िया गया है. अगर ये बात सच है तो दोनों के र‍िश्ते में आई दरार की खबरें और पुख्ता होती द‍िख रही हैं.
अवंत‍िका ने नाम से हटाया इमरान का सरनेम? तलाक पर मां ने भी तोड़ी चुप्पी
  • 3/7
अवंत‍िका की मां ने भी दोनों के र‍िश्तें में आई दूर‍ियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक न्यूज पोर्टल को द‍िए बयान में अवंत‍िका की मां ने दोनों के तलाक की खबरों को गलत बताया है. हालांकि उन्होंने ये बात मानी है कि दोनों के बीच आपसी मतभेद हैं जो जल्द ठीक होने की कोश‍िश जारी है.
Advertisement
अवंत‍िका ने नाम से हटाया इमरान का सरनेम? तलाक पर मां ने भी तोड़ी चुप्पी
  • 4/7
बता दें कि डीएनए की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक इमरान खान और अवंत‍िका मल‍िक के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अवंत‍िका ने मुंबई के पाली ह‍िल में बने इमरान खान के घर को भी छोड़ द‍िया है. वो इस वक्त अपनी फैमिली के साथ रह रही हैं.
अवंत‍िका ने नाम से हटाया इमरान का सरनेम? तलाक पर मां ने भी तोड़ी चुप्पी
  • 5/7
इमरान खान और अवंत‍िका ने 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2011 में शादी की थी. इमरान की शादी में आमिर खान, किरण राव समेत बॉलीवुड के कई बड़े स‍ितारों ने श‍िरकत की थी.
अवंत‍िका ने नाम से हटाया इमरान का सरनेम? तलाक पर मां ने भी तोड़ी चुप्पी
  • 6/7
साल 2014 में अवंतिका ने बेबी गर्ल को जन्म द‍िया था.
अवंत‍िका ने नाम से हटाया इमरान का सरनेम? तलाक पर मां ने भी तोड़ी चुप्पी
  • 7/7
अपनी बेटी के बारे में इमरान ने एक इंटरव्यू में कहा था, मेरी बेटी इमारा बेस्ट ग‍िफ्ट है जो मुझे अवंतिका ने द‍िया है.
Advertisement
Advertisement