इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 जवानों की शहादत का बदला ले लिया. सुबह तकरीबन 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने मिराज के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की. फिल्मों को समाज का आइना कहा जाता है और भारतीय सिनेमा में अब तक ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं जिनमें भारतीय वायुसेना के पराक्रम को दिखाया गया है. आज आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिनमें इंडियन एयरफोर्स के पराक्रम को दिखाया गया.
जे.पी. दत्ता निर्देशित फिल्म बॉर्डर भारत की इतिहास की सबसे दमदार आर्मी मूवीज में गिनी जाती है. इस फिल्म में भारतीय थल और वायु सेना का दमखम दिखाया गया है.
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म मौसम का निर्देशन उनके पिता पंकज कपूर ने किया था. 23 सितंबर 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में सोनम कपूर फीमेल लीड रोल में थीं.
संजीव पुरी के निर्देशन में बनी फिल्म अग्निपंख 27 फरवरी सन 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को सही मायनों में भारतीय वायुसेना के बारे में बनी फिल्म कहा जा सकता है.
अजय देवगन स्टारर फिल्म हिंदुस्तान की कसम में वे लीड रोल में थे और इस फिल्म की कहानी दो जुड़वां भाइयों की थी जो अलग हो जाते हैं.
रंग दे बसंती राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.