ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हैं. ऋतिक के फैंस को अपने चहेते स्टार की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में अब लंबे इंतजार के बाद ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कई विवादों और बार बार पोस्टपोन होने के बाद सुपर 30 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म की कमाई के नए कीर्तिमान बनाएगी.
ऋतिक बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं जो बड़े सितारों के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश में भी अपनी फिल्म कामयाब करवा चुके हैं. ऋतिक ऐसा दो बार कर चुके हैं और एक बार तो उन्होंने टिकट खिड़की पर शाहरुख खान से पंगा लिया था. क्लैश में ऋतिक की फ़िल्में हिट होना इस बात का संकेत है कि सुपरस्टार की फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है.
आइए जानते हैं ऋतिक रोशन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों के बारे में -