एक्ट्रेस हिना खान अपने कातिलाना स्टाइल स्टेटमेंट के चलते सुर्खियों में रहती हैं. लोग उनके फैशन सेंस को कॉपी करते हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने लुक के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
दरअसल, हिना 8 अगस्त को दिल्ली में एक इवेंट अटेंड करने के लिए पहुंचीं
थीं और उसी दिन वो मुंबई वापस आ गईं. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया
गया.
तस्वीरों में हिना खान नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं.
उन्होंने पिंक कलर के शेड्स लगाए हुए हैं. लोगों को उनका ये लुक रास नहीं
आया.
यूजर्स उनके फोटो पर कमेंट रहे हैं- दादी मां लग रही हैं. एक
ने लिखा- ये तो चुड़ैल लग रही है. तो दूसरे ने लिखा- आज मेकअप कम है इसलिए
ऐसी लग रही है. एक ने लिखा- मोहल्ले की बूढ़ी आंटी आ गई.
बता दें कि
हिना को न्यूयॉर्क में हो रहे 'इंडिया डे परेड' के लिए इनवाइट किया गया है.
इसी के साथ हिना खान पहली टीवी एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें इंडिया डे परेड
में शामिल होने का मौका मिल रहा है.
वर्क फ्रंट पर हिना खान आखिरी
बार एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने
विलेन कोमोलिका का किरदार निभाया था.
फोटो- इंस्टाग्राम