scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नेहा से ब्रेकअप पर बोले हिमांश- कोई सच नहीं सुनता, मैं विलेन बना

नेहा से ब्रेकअप पर बोले हिमांश- कोई सच नहीं सुनता, मैं विलेन बना
  • 1/8
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेकअप जब हुआ था तो हर जगह बस इसी की चर्चा थी. इस ब्रेकअप से नेहा पूरी तरह से टूट गई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग जाहिर की थी. हालांकि, उस वक्त हिमांश कोहली बिल्कुल चुप थे. अब हिमांश कोहली ने नेहा संग ब्रेकअप पर अपनी फीलिंग्स बयां की हैं.
नेहा से ब्रेकअप पर बोले हिमांश- कोई सच नहीं सुनता, मैं विलेन बना
  • 2/8
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में जब हिमांश से नेहा कक्कड़ संग ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''मेरी तरफ से ये बुरा ब्रेकअप नहीं था, लेकिन जब अटकलें शुरू हुईं तो चीजें खराब होती चली गईं. ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा फेज था. अब चीजें ठीक हो गई हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब सोशल मीडिया पर मुझे क्रश किया जा रहा था."

नेहा से ब्रेकअप पर बोले हिमांश- कोई सच नहीं सुनता, मैं विलेन बना
  • 3/8
''कोई भी रियल स्टोरी नहीं जानना चाहता था और मैं विलेन बन गया था. ये बहुत ही अपसेट करने वाला था. मैंने कुछ कहा नहीं था और लोग अपने-अपने निष्कर्ष पर पहुंच गए थे, जो कुछ भी उसने बताया उस आधार पर.''
Advertisement
नेहा से ब्रेकअप पर बोले हिमांश- कोई सच नहीं सुनता, मैं विलेन बना
  • 4/8
हिमांश ने कहा- ''वो टीवी शो पर रोने लगी और सभी ने विश्वास कर लिया और मुझ पर ब्लेम आ गया. मैं भी रोना चाहता था. हम सभी ह्यूमन हैं.''

'मेरा मन भी बहुत करता था कि मैं कुछ कहूं. एक समय ऐसा था जब मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए चीजे टाइप करता था, लेकिन फिर मैंने कुछ समय इंतजार करने के बारे में सोचा.'
नेहा से ब्रेकअप पर बोले हिमांश- कोई सच नहीं सुनता, मैं विलेन बना
  • 5/8
हिमांश ने कहा- "कुछ समय बाद मैंने मेरा मन बदल लिया क्योंकि ये वो ही इंसान था जिसे मैंने बहुत प्यार किया था तो मैं उसके खिलाफ कैसे कुछ कह सकता हूं. ये मेरे प्यार की परिभाषा नहीं है. मैंने कभी भी उससे नहीं पूछा कि उसने मेरे साथ ऐसा क्यों किया. हालांकि, इस सब मैं बहुत हर्ट हुआ.''
नेहा से ब्रेकअप पर बोले हिमांश- कोई सच नहीं सुनता, मैं विलेन बना
  • 6/8
जब हिमांश से उनके ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'उस वक्त बहुत सी चीजें हुईं, लेकिन मैं इस सब के बारे में बात नहीं करना चाहता.'

नेहा से ब्रेकअप पर बोले हिमांश- कोई सच नहीं सुनता, मैं विलेन बना
  • 7/8
'बस मैं इतना कहना चाहता हूं कि वो इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी. इसलिए हम सहमति से अलग हुए. उसने मूव ऑन करने का फैसला लिया. और मैं इसकी इज्जत करता हूं. लेकिन चीजें बदल गईं. वो हर वक्त सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती थी. और मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.'
 
नेहा से ब्रेकअप पर बोले हिमांश- कोई सच नहीं सुनता, मैं विलेन बना
  • 8/8
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement