हिमांश ने कहा- ''वो टीवी शो पर
रोने लगी और सभी ने विश्वास कर लिया और मुझ पर ब्लेम आ गया. मैं भी रोना
चाहता था. हम सभी ह्यूमन हैं.''
'मेरा मन भी बहुत करता था कि मैं
कुछ कहूं. एक समय ऐसा था जब मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए चीजे
टाइप करता था, लेकिन फिर मैंने कुछ समय इंतजार करने के बारे में सोचा.'