शाहरुख खान ने हाल ही में 24वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की. इवेंट में उनसे फेयरनेस क्रीम से जुड़े विवाद पर सवाल पूछा गया. जिसका किंग खान ने बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''मैं लोगों को उनकी अपीयरेंस से जज नहीं करता हूं. मैं ऐसा करने वाला कौन होता हूं?''
चेहरे के रंग को देखकर भेदभाव करने वालों को उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मेरी बेटी सुहाना सांवली हैं. लेकिन वे दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हैं और कोई भी मुझे अन्यथा नहीं बता सकता है."
वे कहते हैं, ''मैं कभी एक गुड लुकिंग पर्सन नहीं था, ना ही बेस्ट डांसर, बेस्ड बॉडी पर्सन, बेस्ट बालों वाला भी नहीं था. मैं किसी एक्टिंग स्कूल से नहीं आया जिसने मुझे हिंदी फिल्म हीरो बनना सिखाया हो. इसलिए मैं कैसे दूसरों के प्रति नजरिया रख सकता हूं.''
किंग खान ने अपनी पत्नी और बच्चों को नॉर्मल इंसान बताया. वे कहते हैं, ''मैं एक लोवर मिडिल क्लास शख्स हूं. मुझे सिर्फ ईमानदारी ही काम आई है. लेकिन अब मुझे देखो, मैं अपने स्टारडम की वजह से अच्छा दिखने लगा हूं. मैं एक पोस्टर बॉय बन गया हूं.''
बता दें, कुछ महीनों पहले सुहाना ने अपना पहला मैगजीन फोटोशूट कराया था. इसी के साथ
शाहरुख खान की बेटी सुहाना की ग्लैमरस वर्ल्ड में एंट्री हुई. फोटोशूट
में सुहाना का एकदम नया अवतार देखने को मिला था.
फोटोशूट तो महज बहाना था. असल में ये उनके बॉलीवुड डेब्यू की पहली सीढ़ी थी. अब फैंस को सुहाना के बिग बॉलीवुड ब्रेक का इंतजार है. बेटी के डेब्यू को लेकर शाहरुख इमोशनल भी हुए थे.
दूसरी तरफ, शाहरुख की फिल्म जीरो अगले महीने 21 दिसंबर को रिलीज होगी. ये बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म में किंग खान मेरठ के बुउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो कद से बौना है. करीब 6 साल बाद किसी फिल्म में शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले ये तिकड़ी "जब तक है जान" में दिखी थी.
(PHOTOS: INSTAGRAM)