एकता कपूर के वेब शो हक से में मिर्जा सिस्टर्स में सबसे बड़ी बहन के किरदार में नजर आ रहीं एक्ट्रेस सुरवीन चावला इनदिनों शो से ब्रेक लेकर साउथ अफ्रीका में हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं.
सुरवीन चावला ने इंस्टाग्राम पर अपने इस हॉलिडे डायरीज से कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इस तस्वीर में नियोन टॉप पहने नजर आ रहीं सुरवीन ने कई बोल्ड फोटोज भी फैन्स के साथ शेयर किए हैं.
सुरवीन समंदर किनारे चैक्ड बिकिनी पहने फोटो पोज देती नजर आ रही हैं.
ट्राउजर के साथ सुरवीन का ये बिकिनी लुक काफी क्लासी नजर आ रहा है.
हक से शो में डॉ. मेहर मिर्जा का किरदार अदा कर रहीं सुरवीन चावला के किरदार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
हाल ही में सुरवीन ने अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर भी खुलासा किया था. सुरवीन ने बताया था कि कैसे उनके पति अक्षय ठक्कर के साथ उनकी मुलाकता हुई थी और फिर उन्हें प्यार हुआ.
सुरवीन ने साउथ अफ्रीका में इस हॉलिडे गैलरी से बैकलेस लुक में भी तस्वीर शेयर की है.
साउथ अफ्रीका से पहले सुरवीन अपनी गैंग ऑफ गर्ल्स के साथ शिमला में नजर आईं थीं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी इन इंडस्ट्री फ्रेंड्स को ब्राइडमेड्स बताया था.