55 की उम्र में भी लीड रोल की डिमांड-
गोविंदा की अगर बात की जाए तो उनके लिए हमेशा से सपोर्टिग रोल प्ले करना एक इश्यू रहा है, भले ही कुछ फिल्मों में उन्होंने सहकलाकार की भूमिका निभाई हो मगर वे 56 साल की उम्र में भी लीड एक्टर बनने की कोशिश में लगे रहते हैं जबकि अनिल कपूर और संजय दत्त जैसे उनके साथी कलाकार सपोर्टिग रोल कर के आज भी सक्सेसफुल हैं और गोविंदा के पास हाल फिलहाल में की गई कोई भी सुपरहिट मूवी नहीं है.