scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...

इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 1/15
यूं तो बॉलीवुड में कई किसिंग सीन ने पर्दे पर आग लगाने का काम किया है, लेकिन इन दिनों आलिया-अर्जुन, मिष्‍टी-कार्तिक, सिद्धार्थ-श्रद्धा और कंगना-वीर पर फिल्‍माए गए किसिंग सीन को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. जाहिर है अगर साज छेड़ा जाए तो तराने बनेंगे ही. आइए जानते हैं क्‍या खास है इनमें...
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 2/15
अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्‍म '2 स्‍टेट्स' सुपरहिट साबित हुई है. इसके साथ ही फिल्‍म में आलिया और अर्जुन के बीच किंसिंग सीन की चर्चा भी जोरो पर है. जोड़ी नई है, लेकिन आग भी तो चिंगारी से ही लगती है.
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 3/15
फिल्‍म में अर्जुन के साथ आलिया ने कई इंटीमेट सीन भी दिए हैं. अपनी केमिस्‍ट्री और किस सीन पर नटखट आलिया कहती हैं, 'मैं किस बहुत अच्‍छा करती हूं और यह मेरा नहीं अर्जुन का कहना है.'
Advertisement
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 4/15
वैसे यह पहली बार नहीं है जब आलिया ने पर्दे पर किसी को किस किया. वह इससे पहले 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा को किस कर चुकी हैं. मतलब आलिया नई हैं, लेकिन हैं तो गुरु.
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 5/15
एक किस और 30 रीटेक. जी हां, यह सच्‍चाई है फिल्‍म 'कांची' में मिष्‍टी और कार्तिक तिवारी के किसिंग सीन की. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब इतनी शिद्दत से सीन शूट की गई है तो पर्दे पर यह क्‍या रंग लाएगी.
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 6/15
मिष्‍टी जहां सुभाष घई की इस फिल्‍म से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत कर रही हैं, वहीं कार्तिक इससे पहले 'प्‍यार का पंचनामा' और 'आकाशवाणी' में अपने प्‍यार की बारिश कर चुके हैं.
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 7/15
'कांची' 25 अप्रैल को रिलीज होगी, वहीं किस और फिल्‍म से इतर एक चर्चा यह भी है कि बंगाली बाला मिष्‍टी की मिठास कार्तिक बाबू को भा गई है. नहीं समझे... मतलब दोनों के बीच रियल लाइफ में भी कुछ-कुछ चल रहा है.
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 8/15
मिष्‍टी और कार्तिक के अलावा फिल्‍म 'कांची' में दर्शकों को एक साथ मिथुन चक्रवर्ती और ऋषि कपूर के भी दर्शन होंगे. फिल्‍म के लिए इस्‍माइल दरबार और सलीम-सुलेमान ने म्‍यूजिक दिया है.
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 9/15
परिणीति चोपड़ा और आलिया भट्ट को किस करने के बाद 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' सिद्धार्थ कपूर अब 'आशिकी 2' फेम श्रद्धा कपूर को किस करने वाले हैं. फिल्‍म 'एक विलेन' में दोनों की केमिस्‍ट्री अभी से खबरों में है.
Advertisement
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 10/15
यूं तो किस और इमरान हाशमी का गहरा नाता है, लेकिन सिद्धार्थ खुद को सीरियल किसर नहीं मानते. वह कहते हैं, 'फिल्‍म में जब कैरेक्‍टर्स प्‍यार में हैं तो फिर किस करना कोई बड़ी बात नहीं है.' चलिए जी... एक नया ज्ञान मिला.

इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 11/15
फिल्‍म की बात करें तो 'एक विलेन' एक रोमां‍टिक थ्रिलर है,‍ जिसे मोहित सूरी डायरेक्‍ट कर रहे हैं. फिल्‍म में रितेश देशमुख, रेमो फर्नाडिंस और 'ट्विटर उवाच' KRK यानी कमाल राशिद खान भी हैं.
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 12/15
इन दिनों जिस चौथे किस की सबसे अधिक चर्चा है उसे बॉलीवुड की 'क्‍वीन' और किसी समय 'गैंगस्‍टर' रह चुकी कंगना रनोट ने अंजाम दिया है. खबर है कि कंगना ने अपनी फिल्‍म 'रिवॉल्‍वर रानी' में एक्‍टर वीर दास को ऐसा चूमा कि वीर के होंठों से खून निकल आया.
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 13/15
वैल! कंगना जी, माना कि फिल्‍म में आप 'रिवॉल्‍वर रानी' हैं पर ऐसा किस की खून निकल आए.... माफ कीजिएगा, लेकिन खून-खराबा करना पर्दे पर आग लगा सकता है. उम्‍मीद है आगे से आप इस बात का ख्‍याल रखेंगी.
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 14/15
फिल्‍म में कंगना के साथ पीयूष मिश्रा, जाकिर हुसैन और पंकज सारस्‍वत भी मुख्‍य भूमिका में हैं. 'रिवॉल्‍वर रानी' 25 अप्रैल से सिनेमाघरों में 'किस'.... माफ कीजिएगा, गोली बरसाएंगी. यानी इस 'खूनी किस' के दीदार तब ही हो पाएंगे.
इन 4 KISS की हो रही है जमकर चर्चा...
  • 15/15
'रिवॉल्‍वर रानी' एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका प्‍लॉट चंबल में रखा गया है. बताया जाता है कि फिल्‍म में पॉलिटिकल बैकड्रॉप के साथ अलग हटके प्रेम कहानी दिखाई गई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement