बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से चर्चा में रहती हैं. रिया हिंदी सिनेमा के अलावा बंगाली फिल्मों में भी सक्रिय हैं. रिया एक वेब सीरीज "पॉइजन" को लेकर चर्चा में हैं. वेब सीरीज के लॉन्च पर रिया सेन ने अपनी मैरिड लाइफ और प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बात की. रिया सेन ने कहा कि उन्हें एक खास वजह से प्रेग्नेंट होने से डर लगता है.
मां बनने के सवाल पर रिया सेन ने कहा- ''मैं जरूर मां बनना चाहती हूं, लेकिन मुझे लेबर पेन से डर लगता है. अभी हम अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. लेकिन हम दोनों ही बच्चे चाहते हैं. हम दोनों अपने काम की वजह से बंधे हुए हैं तो बच्चे होंगे लेकिन अभी नहीं.''
बता दें, रिया सेन ने 2017 में अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से सीक्रेट वेडिंग की थी. आनन फानन में हुई शादी के बाद कहा गया कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं इसलिए जल्दबाजी में शादी का फैसला लिया. हालांकि खबरें अफवाह निकलीं.
रिया ने बंगाली रीति रिवाज से शादी की थी. शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे. मालूम हो कि रिया सेन बॉलीवुड एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी हैं. अपनी शादीशुदी जिंदगी पर रिया सेन ने कहा कि उनकी मैरिड लाइफ अच्छी चल रही है.
बकौल रिया- मेरे पति काफी समझदार हैं. उन्होंने मुझे भरोसा दिलवाया कि मैं जैसी हूं लोग मुझे वैसे ही पसंद करते हैं. पति की सलाह ने मुझे करियर में फैसले लेने में मदद की. वो थोड़े बहुत मेरे पिता की तरह हैं.
पॉइजन के अलावा रिया सेन वेब सीरीज पति पत्नी और वो में काम कर रही हैं. पॉइजन में रिया सेन के अलावा अरबाज खान, तनुज विरवानी, फ्रेडी दारुवाला अहम रोल में हैं.
बता दें कि रिया सेन अश्मित पटेल संग MMS स्कैंडल की वजह से चर्चा में आई थीं. रिया सेन स्टाइल, दिल विल प्यार व्यार, झनकार बीट्स, तेरे मेरे फेरे जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आई हैं. रिया अपने बोल्ड रोल्स के लिए मशहूर हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM