भारत और पाकिस्तान में नफरत पुरानी है लेकिन इस आंधी में सरहद पार प्यार के फूल भी खिले हैं. दोनों देशों के कई पॉपुलर नाम एक-दूजे पर दिल हारे हैं.
इनमें सबसे पहले नाम आता है सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का.
खेल की दुनिया में उस समय सनसनी मच गई जब टेनिस सेनशेसन सानिया मिर्जा ने
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से अपने प्यार का इजहार किया. तमाम
विवादों के बावजूद दोनों शादी के बंधन में बंधे और फिलहाल दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
इमरान खान और जीनत अमानः
80 के दशक में पाकिस्तान क्रिकेट टीम जब भारत के दौरे पर थी तब पाकिस्तानी कैप्टन इमरान खान को बॉलीवुड की सेक्सी अदाकारा जीनत अमान से इश्क हो गया था. हालांकि इस प्यार की गाड़ी शादी तक नहीं पहुंच सकी और दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली.
मोहसिन खान और रीना रॉयः
बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस के साथ एक बाद फिर एक पाकिस्तानी क्रिकेटर प्यार में पड़ा. शत्रुघ्न सिन्हा से प्रेम में धोखा खाई रीना ने 1983 में मोहसीन से शादी कर ली. हालांकि यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और दोनों ने तलाक ले लिया.
सोनाली बेंद्रे और शोएब अख्तरः
कहा जाता है कि 2004 में इंडो-पाक सीरीज के दौरान शोएब की मुलाकात सोनाली बेंद्रे से हुई थी और शोएब वहीं सोनाली पर अपना दिल हार बैठे. शोएब ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर सोनाली ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया तो वो उन्हें किडनैप कर लेंगे. हालांकि यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ा और दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में सैटल हैं.
वसीम अकरम और सुष्मिता सेनः
2008 में रिएलिटी शो के दौरान वसीम अकरम को मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से प्यार हो गया था. हालांकि वसीम उस समय शादीशुदा थे और अपनी बीमार पत्नी की देखभाल में लगे हुए थे. दोनों में से किसी ने भी अपने प्यार का इजहार दुनिया के सामने नहीं किया और वो रिश्ता छह महीनों के अंदर ही खत्म हो गया.
तमन्ना भाटिया और अब्बदुल रज्जाकः
खूबसूरत अदाकारा तमन्ना भाटिया का नाम अब्बदुल रज्जाक के साथ उस वक्त जोड़ा गया जब दोनों को दुबई के ज्वैलरी शॉप में एक साथ देखा गया था. दोनों के एक साथ की तस्वीर ने मीडिया में खूब सुर्खियां तो बटोरीं लेकिन आगे उनके बीच क्या हुआ ये कोई जान नहीं पाया