ईशा गुप्ता बॉलीवुड की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस बन चुकी हैं जो बैक टू बैक बिकिनी शूट्स की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब इस बोल्ड बाला ने
इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट कलर में कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सबसे खास है ईशा को क्लिक
करने का एंगल.
एक तस्वीर में ईशा अपने शॉर्ट्स नीचे खींचती दिख रही हैं. ईशा का
ये बोल्ड स्टाइल उनके फैन्स को क्रेजी बना रहा है. फैन्स इस शूट के लिए ईशा
की तारीफें करते नहीं थक रहे.
ईशा गुप्ता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए क्रिसिटियन डेओर की लाइन को शेयर किया है. जिसमें लिखा है, 'औरत के बाद फूल भगवान की सबसे दिव्य रचना है.'
ईशा ने इंस्टाग्राम पर GQ मैगजीन के लिए करवाए गए शूट की तस्वीरें भी
इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस तस्वीर में फैन्स ईशा को अपनी फेवरेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस बता रहे हैं.
एक बात तो तय है ईशा चाहे फिल्मों में नजर आएं या ना आएं लेकिन अपनी बोल्ड
तस्वीरों के जरिए सुर्खियां कैसे बंटोरनी है ये उन्हें बखूबी आता है.
ईशा वेट लुक में बेहतरीन पोज देती हुई.