बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भले बड़े पर्दे से गायब हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं. ईशा आए दिन कुछ ना कुछ मोटिवेशनल पोस्ट करती हैं. साथ ही अपने लाइफस्टाइल के बारे में भी बताती हैं. अब उन्होंने एक पुरानी लेकिन बेहद खूबसूरत फोटो को शेयर किया है.
ईशा गुप्ता ने एक बहुत सुन्दर फोटो शेयर की है. इन फोटोज में वे एम्ब्रायडरी वाला बहुत खूबसूरत टॉप पहने बैठी हैं. उनके लुक्स एकदम किलर हैं और उनका दिया मैसेज उससे भी अच्छा है. फोटो को शेयर करते हुए ईशा गुप्ता ने लिखा, 'अपने जख्मों को अपनी बुद्धिमत्ता बना लों.'
आजकल ईशा गुप्ता पॉजिटिव मैसेज देने और योग करने में ध्यान लगा रही हैं. उन्होंने हाल ही में सबकुछ भुलाकर आगे बढ़कर और पॉजिटिव रहने के बारे में पोस्ट भी शेयर की थी.
बता दें कि इस साल अप्रैल के महीने में ईशा गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड Manuel Campos Guallar के साथ रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी थी. उन्होंने मैनुअल संग फोटो शेयर करते हुए अपने रिलेशन को इंस्टाग्राम ऑफिशियल कर दिया था.
फोटो के साथ ही उन्होंने स्पैनिश में कुछ लिखा था, जिसका मतलब था मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. तस्वीर में ईशा और मैनुअल मैचिंग कपड़ों में नजर आ रहे थे.
मैनुअल एक बिजनेसमैन हैं और स्पेन में रहते हैं. कुछ समय पहले एक अख़बार से बातचीत में ईशा ने इस बात का जिक्र किया था. ऐसे समय में स्पेन में रहने को लेकर ईशा ने चिंता जताई थी.
उन्होंने कहा- 'मेरे बॉयफ्रेंड अभी स्पेन में हैं. वे आइसोलेशन में हैं और
हर तरह से खुद का बचाव कर रहे हैं. वे मुझे इस वायरस के बारे में पहले भी
बता रहे थे और इसलिए मैं लॉकडाउन के लिए मानसिक रूप से तैयार थी.'
ईशा गुप्ता के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने इमरान हाशमी संग फिल्म जन्नत 2 से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने राज 3D, बेबी, हमशकल्स, रुस्तम, बादशाहो और पलटन जैसी फिल्मों में काम किया.
हालांकि वे पिछले साल से बड़े पर्दे से गायब हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म वन डे में देखा गया था अनुपम खेर स्टारर इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.