साल 2018 में आई फिल्म संजू के सहारे कई लोगों को पता चला था कि संजय दत्त को ड्रग्स से उबरने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा था और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में सफल पारी खेली थी. हॉलीवुड की एक्ट्रेस ड्रू बैरीमोर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है हालांकि वे भी कड़े संघर्षों के बाद अपनी ड्रग एडिक्शन से उबरने में कामयाब रहीं.
ड्रू बैरीमोर के दादा मशहूर एक्टर थे. उनके पिता भी काफी लोकप्रिय एक्टर थे लेकिन हिप्पी कल्चर और शराब की लत के चलते उनका करियर परवान नहीं चढ़ पाया. ड्रू के पैदा होने के पहले ही उनके पिता और मां का तलाक हो चुका था. ड्रू की मां भी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन ऐसा ना होने पर उन्होंने अपनी बेटी को एक्ट्रेस बनाने की ठानी थी और महज 9 साल की उम्र में ड्रू को स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ई.टी में काम करने का मौका मिला था जिसके बाद वे रातों रात स्टार बन गई थीं.
ई.टी की सफलता के बाद ड्रू से ज्यादा उनकी मां उत्साहित दिखीं. वे अपनी बच्ची की सफलता को भुनाना चाहती थीं और वे अपनी बेटी की फुल टाइम मैनेजर बन गईं. वे अपनी बेटी के साथ मशहूर स्टूडियो 54 नाइटक्लब पहुंची थीं जहां बैरीमोर सिर्फ 9 साल की थीं. यही उन्होंने सबसे पहले बीयर पी. वे इन पार्टियों में शराब और सिगरेट पीने लगीं और 12 साल की उम्र तक आते-आते वे कोकीन की एडिक्ट हो गईं थी. हालांकि इस दौरान भी बैरीमोर की मां ने अपनी बच्ची को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर नहीं हुईं.
13 साल की उम्र तक आते-आते बैरीमोर के हालात बिगड़ने लगी. उन्होंने एक बार अपनी कलाई तक काट ली थी. हालांकि वे बच गईं और उनकी मां ने दावा किया कि ये सब उनकी बेटी ने अटेंशन पाने के लिए किया था. हालांकि उन्हें ये भी पता था कि बैरीमोर की हालात काफी खराब है इसलिए उन्हें मेंटल अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने डेढ़ साल मेंटल अस्पताल में बिताया था. बैरीमोर ने मेंटल अस्पताल के बारे में बात करते हुए कहा था कि मुझे वो जगह बहुत खराब लगती थी लेकिन अब उन्हें एहसास होता है कि उस अस्पताल के सहारे उनके अंदर काफी अनुशासन आया जिसकी उन्हें उस वक्त सख्त जरूरत थी.
14 साल की उम्र में जब वे वापस अपने घर आईं तो उन्हें एहसास हो गया कि वे अपनी मां के साथ नहीं रह सकती हैं. तो उन्होंने अपनी मां के साथ अलग होने का फैसला किया था और उन्होंने कोर्ट में अर्जी भी दी कि उनके अनुभवों के चलते उन्हें एक आधिकारिक एडल्ट समझा जाए और मां जैड से अलग होने दिया जाए.
अपनी मां से अलग होने के बाद ड्रू ने पढ़ाई पर फोकस किया, अपने आपको बेहतर बनाने पर काम किया और कॉफी शॉप तक में काम किया क्योंकि उनके ड्रग्स स्कैंडल के बाद इंडस्ट्री उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी.
18 साल की उम्र में लगातार प्रयासों के चलते उन्हें एक फिल्म मिल गई जिसका नाम पॉइजन इवी था. उन्होंने 19 साल की उम्र में जेरी थॉमस के साथ शादी रचाई और दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए.
इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन टॉम ग्रीन के साथ शादी की जो दो सालों तक चली.
ड्रू ने इसके बाद ड्रमर फैब्रिजियो मोरेटी को पांच सालों तक डेट किया. ड्रू
ने इसके बाद तीसरी शादी रचाई.
ड्रू का करियर भी रफ्तार पकड़ने लगा और वे एक्टिंग के
अलावा बाकी प्रोफेशन्स में हाथ आजमाने लगीं. मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा
वे कॉस्मेटिक्स में भी खासी दिलचस्पी रखती थीं. वे अपने कॉस्मेटिक
प्रोडक्ट्स को 25 डॉलर्स से कम रखती हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके
ब्रैंड का इस्तेमाल कर सकें.
वाइन को लेकर बेहद पैशनेट बैरीमोर, ड्रू वाइन्स की भी मालिक हैं. यही नहीं, ड्रू ने अपनी दोस्त के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी खोली है और कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. इस कंपनी का नाम फ्लावर ब्यूटी है. वे फ्लावर ब्यूटी आइवियर, फ्लावर फिल्म्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स की भी मालिक हैं और एक बेहद विवादित बचपन के बाद अपने आपको मजबूती से उबारने में कामयाब रही हैं.