लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन नेटवर्क ने पुराने शोज को री-टेलीकास्ट करने का फैसला लिया. ये कदम दूरदर्शन को फिर से लाइमलाइट में ले आएगा, शायद ये तब किसी ने नहीं सोचा था. दूरदर्शन नेटवर्क पर टेलीकास्ट हो रहे ऐतिहासिक और क्लासिकल शोज को रिकॉर्ड ब्रेकिंग व्यूअरशिप मिली है. जानते हैं किस शो को कितनी व्यूअरशिप मिली है. ये आंकड़े प्रसार भारती ने ट्विटर पर साझा किए हैं.
सबसे पहले बात करते हैं लोगों के पसंदीदा शो रामायण की. इस शो के री-टेलीकास्ट को बंपर टीआरपी और व्यूअरशिप मिल रही है. प्रसार भारती के ट्वीट के मुताबिक रामायण को 759 मिलियन व्यूज मिले हैं.
बीआर चोपड़ा की महाभारत को 228 मिलियन व्यूअरशिप मिली है. रामायण के बाद दर्शक महाभारत को देखना पसंद कर रहे हैं.
मुकेश खन्ना के शो शक्तिमान को 37 मिलियन व्यूअरशिप मिली है. भारत का पहला सुपरहीरो शक्तिमान सालों बाद भी दर्शकों का दिल जीत रहा है.
शो चाणक्य को 17 मिलियन व्यूअरशिप मिली है. इस क्लासिकल शो को आज भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यूं तो चाणक्य पर टीवी पर कई शोज बने हैं. लेकिन चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बना ये शो अद्भुत था.
बच्चों के फेवरेट शो द जंगल बुक को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो को 5.6 मिलियन व्यूअरशिप मिली है.
रमेश सिप्पी के निर्देशन में बना बुनियाद उस दौर में सही मायनों में दूरदर्शन की बुनियाद बना था. बंटवारे पर बना ये शो लोगों को काफी पसंद आया था. बुनियाद को 3.5 मिलियन व्यूअरशिप मिली है.
डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी को 4.6 मिलियन व्यूअरशिप हासिल हुई है. रजित कपूर ने इस शो में जासूस का रोल प्ले किया था.
आइकॉनिक कॉमिक शो देख भाई देख में दीवान फैमिली की तीन पीढ़ियों के बीच बॉन्डिंग दिखाई गई थी. इस शो को 1.4 मिलियन व्यूअरशिप हासिल हुई है.
शाहरुख खान के शो सर्कस को लॉकडाउन के बीच टीवी पर फिर से प्रसारित किया गया है. किंग खान के फैंस के बीच ये शो चर्चा में बना हुआ है. इसे 2.1 मिलियन व्यूअरशिप मिली है.
कॉमेडी शो श्रीमान श्रीमति को सालों पहले लोगों ने काफी पसंद किया था. आज भी इस शो का जलवा बरकरार है. इसे 1.9 मिलियन व्यूअरशिप मिली है.