scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

देशभक्ति, एक्शन से भरपूर है मणिकर्ण‍िका, दमदार हैं ये 7 डायलॉग

देशभक्ति, एक्शन से भरपूर है मणिकर्ण‍िका, दमदार हैं ये 7 डायलॉग
  • 1/8
कंगना रनौत की फिल्म "मणिकर्ण‍िका: द क्वीन ऑफ झांसी" का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे कृष और कंगना रनौत ने निर्देशित किया है. फिल्म से टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. मूवी अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.

ट्रेलर में देशभक्ति का जबरदस्त पुट है. एक्शन सीन्स की भी भरमार है. रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में कंगना का रॉयल और टफ अंदाज पहली बार दर्शकों को देखने को मिल रहा है. उन्होंने मूवी में कई खतरनाक स्टंट सीन्स किए हैं. कंगना की मूवी के संवाद भी दमदार हैं. एक नजर डालते हैं ट्रेलर के बेस्ट 7 डायलॉग पर.
देशभक्ति, एक्शन से भरपूर है मणिकर्ण‍िका, दमदार हैं ये 7 डायलॉग
  • 2/8

झांसी की सत्ता संभालते हुए कंगना शपथ लेते वक्त कहती हैं- ''मैं लक्ष्मीबाई, प्रतिज्ञा करती हूं. जब तक मेरे शरीर में रक्त है. मैं पूर्ण निष्ठा से झांसी की सेवा करूंगी.''
देशभक्ति, एक्शन से भरपूर है मणिकर्ण‍िका, दमदार हैं ये 7 डायलॉग
  • 3/8
अंग्रेजी हुकूमत लक्ष्मीबाई को महल खाली करने का आदेश फरमाती है, जिसके बाद कंगना कहती हैं- ''मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी. ''
Advertisement
देशभक्ति, एक्शन से भरपूर है मणिकर्ण‍िका, दमदार हैं ये 7 डायलॉग
  • 4/8
अंग्रेजों से लड़ते हुए कंगना कहती हैं- ''हम लड़ेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी आजादी का उत्सव मनाएं. हम लड़ेंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज के सपने को पुन: जीवित करेंगे.''
 
देशभक्ति, एक्शन से भरपूर है मणिकर्ण‍िका, दमदार हैं ये 7 डायलॉग
  • 5/8
महिला सेना को संबोधित करते हुए कंगना कहती हैं- ''जब बेटी उठ खड़ी होती है, तभी विजय बड़ी होती है. ''
देशभक्ति, एक्शन से भरपूर है मणिकर्ण‍िका, दमदार हैं ये 7 डायलॉग
  • 6/8

फिल्म में अतुल कुलकर्णी कंगना की सेना में अहम किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में वे कंगना को चेतावनी देते हुए कहते हैं- ''अंग्रेजी सत्ता तुम्हारी मिसाल बनाना चाहती है, लटकाना चाहती है तुम्हारे कटे हुए सिर को झांसी में.''

देशभक्ति, एक्शन से भरपूर है मणिकर्ण‍िका, दमदार हैं ये 7 डायलॉग
  • 7/8

अंग्रेजी सत्ता से लड़ते हुए कंगना का दमदार डायलॉग- ''मैं वो मसाल बनूंगी जो हर भारतीय के अंदर आजादी की भूख बनकर दहकेगी. ''
देशभक्ति, एक्शन से भरपूर है मणिकर्ण‍िका, दमदार हैं ये 7 डायलॉग
  • 8/8
झांसी को बचाते हुए कंगना कहती हैं- ''झांसी आप भी चाहते हैं और मैं भी. फर्क सिर्फ इतना है कि आपको राज करना है और मुझे इसकी सेवा. ''



PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement