कायनात अरोड़ा बॉलीवुड का नया चेहरा है. कायनात फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं.
कायनात अरोड़ा का सहारनपुर से मुंबई तक का सफर काफी दिलचस्प रहा है. उन्हें निफ्ट से कोर्स करने के दौरान ही मॉडलिंग ऑफर मिलने लगे थे.
मिस केरल को जज करने के दौरान प्रियदर्शन ने उन्हें देखा और खट्टा मीठा का एक सांग ऑफर किया.
एडल्ट कॉमेडी 'ग्रैंड मस्ती' में कायनात का बोल्ड रोल है.