scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मौत से पहले दिव्या भारती के आखिरी 60 मिनट, कौन था उनके साथ?

मौत से पहले दिव्या भारती के आखिरी 60 मिनट, कौन था उनके साथ?
  • 1/10
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती उन शानदार कलाकारों में से हैं जो बहुत जल्द इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं. वह महज 19 साल की थीं जब अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गई. 5 अप्रैल साल 1993 को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी मौत की गुत्थी आज भी पूरी तरह सुलझ नहीं पाई है. उनकी 45वीं पुण्यतिथि पर आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने जीवन के आखिरी 60 मिनट कैसे गुजारे थे.
मौत से पहले दिव्या भारती के आखिरी 60 मिनट, कौन था उनके साथ?
  • 2/10
चेन्नई से शूटिंग करके लौटीं दिव्या को एक अन्य शूट के लिए जाना था लेकिन उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया था. एक्ट्रेस को डिजाइनर नीता लल्ला से एक कॉल आई जो उनसे मिलकर उनकी अपकमिंग फिल्म आंदोलन के लिए उनका कॉस्ट्यूम तय करना था.
मौत से पहले दिव्या भारती के आखिरी 60 मिनट, कौन था उनके साथ?
  • 3/10
नीता और उनके साइकैट्रिक पति श्याम लल्ला, दिव्या के घर पर थे जब उनकी पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हुई. तीनों ड्रॉइंग रूम में बैठे शराब पी रहे थे और दिव्या को बहुत ज्यादा चढ़ गई थी.
Advertisement
मौत से पहले दिव्या भारती के आखिरी 60 मिनट, कौन था उनके साथ?
  • 4/10
दिव्या के घर में काम करने वाली अमृता किचन में थी और कुछ स्नैक्स तैयार कर रही थी, जिन्हें तीनों ड्रिंक्स के साथ लेने वाले थे. अमृता किचन से ही दिव्या से बातें भी कर रही थीं.
मौत से पहले दिव्या भारती के आखिरी 60 मिनट, कौन था उनके साथ?
  • 5/10
दावा ये किया जाता है कि नीता और श्याम उस वक्त टीवी देख रहे थे जब दिव्या चुपचाप बालकनी में चली आईं और रेलिंग के पास खड़ी हो गईं.
मौत से पहले दिव्या भारती के आखिरी 60 मिनट, कौन था उनके साथ?
  • 6/10
जैसे ही वह अचानक मुड़ीं उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और पांचवी मंजिल से सीधे नीचे गिर पड़ीं. कहा जाता है कि जब तक पैरामेडिकल टीम दिव्या की मदद के लिए पहुंची, वह सांस ले रही थीं.
मौत से पहले दिव्या भारती के आखिरी 60 मिनट, कौन था उनके साथ?
  • 7/10
हालांकि दिव्या के निधन के बाद तमाम तरह के षड़यंत्रों को लेकर कयास लगाए गए. एक मैगजीन से बातचीत में दिव्या के पिता ने कहा, "सुसाइड और मर्डर जैसी कोई बात नहीं है. हां, उसने थोड़ी शराब पी थी, लेकिन आप आधे घंटे में आखिर कितनी पी सकते हैं?"
मौत से पहले दिव्या भारती के आखिरी 60 मिनट, कौन था उनके साथ?
  • 8/10
दिव्या के पिता ने कहा कि उनकी बेटी डिप्रेशन में नहीं थी. वह तो उस तरह की लड़की थी जो किसी और को डिप्रेशन दे सकती थी. दिव्या के पिता ने कहा कि यह एक दुर्घटना ही थी. वह रेलिंग पर बैठ गई... अपना संतुलन खो दिया और गिर पड़ी.
मौत से पहले दिव्या भारती के आखिरी 60 मिनट, कौन था उनके साथ?
  • 9/10
दुर्भाग्यवश सभी फ्लैट्स में ग्रिल लगी हुई थी सिवाय दिव्या के फ्लैट के. हर रात फ्लैट्स के नीचे ढेरों गाड़ियां खड़ी होती थीं लेकिन उस रात एक भी गाड़ी नहीं थी. वह सीधे जमीन पर गिरी. मैं अपना होश खो बैठा था. लेकिन अंततः हमें हकीकत का सामना करना होता है.
Advertisement
मौत से पहले दिव्या भारती के आखिरी 60 मिनट, कौन था उनके साथ?
  • 10/10
(Photo Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement