बिग बॉस से बाहर हो चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी सोमवार के एपिसोड में शो में मेहमान बनकर पहुंचेंगी. यहां आकर वे जहां सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फ्लर्ट करती दिखेंगी. वहीं रश्मि देसाई को अरहान संग रिश्ते को लेकर खरी खोटी सुनाएंगी.
बिग बॉस हाउस में देवोलीना भट्टाचार्जी ने आते ही सनसनी मचा दी है. अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देवोलीना भट्टाचार्जी रश्मि की क्लास लेते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो में देवोलीना रश्मि को कह रही हैं- ''अरहान ने आपसे इतनी बड़ी बात छुपाई. क्या आप दिखावा कर रही थीं कि उनका बच्चा है? प्यार में इतनी अंधी हो गईं कि 2 दिन में उन्हें प्रपोज भी कर दिया.''
''आपके परिवार और सलमान सर ने आपको कुछ बोला, लेकिन आपने सब एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया.'' देवोलीना की ये सभी बातें सुनकर रश्मि शॉक्ड हो जाती हैं.
रश्मि देसाई ने देवोलीना को कहा कि मुझे ना तुमसे भी डर लगता है. ये जवाब सुनकर देवोलीना सरप्राइज होती दिखीं.
ये प्रोमो सामने आने के बाद फैंस को अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. देवोलीना की इन बातों का रश्मि और अरहान के रिश्ते पर क्या असर होता है, ये देखना मजेदार होगा.
मालूम हो, बिग बॉस में सलमान खान ने अरहान की पहली शादी और बच्चा होने का खुलासा किया था. बच्चे की बात रश्मि को पता नहीं थी. अरहान ने रश्मि के जीरो बैलेंस और सड़क पर होने की भी बात कही थी.
शो पर रश्मि के भाई ने आकर उन्हें अरहान को लेकर लिए गए फैसले पर सोचने को कहा था. जिसके बाद रश्मि ने अरहान संग अपने रिश्ते को होल्ड पर रख दिया.
प्रोमो का दूसरा सबसे बड़ा हाईलाइट सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना की फ्लर्टिंग है. जहां दोनों एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर बातें करते हुए नजर आएंगे.