scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दोस्त की शादी में दीपिका पादुकोण ने रिपीट की अपने रिसेप्शन वाली साड़ी? Photos

दोस्त की शादी में दीपिका पादुकोण ने रिपीट की अपने रिसेप्शन वाली साड़ी? Photos
  • 1/7
दीपिका पादुकोण अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं लेकिन उनका काम उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में मस्ती करने से नहीं रोक पाया. दीपिका अपनी दोस्त उर्वशी केशवानी की शादी में गई थीं, जहां उन्होंने खूब एन्जॉय किया.

दोस्त की शादी में दीपिका पादुकोण ने रिपीट की अपने रिसेप्शन वाली साड़ी? Photos
  • 2/7
दीपिका पादुकोण के साथ इस शादी में उनकी छोटी बहन अनिशा पादुकोण और पति रणवीर सिंह भी मौजूद थे. बहुत सारी बातों में से जो एक बात ध्यान देने वाली थी, वो था दीपिका का ऑउटफिट.

दोस्त की शादी में दीपिका पादुकोण ने रिपीट की अपने रिसेप्शन वाली साड़ी? Photos
  • 3/7
दीपिका की दोस्त उर्वशी की शादी की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें आप दीपिका को गोल्डन साड़ी में देख सकते हैं. ये साड़ी वहीं साड़ी है जो दीपिका और ने अपने बेंगलुरु रिसेप्शन में पहनी थी.

Advertisement
दोस्त की शादी में दीपिका पादुकोण ने रिपीट की अपने रिसेप्शन वाली साड़ी? Photos
  • 5/7
दीपिका का अपनी साड़ी को रिपीट करना चर्चा का विषय इसलिए है क्योंकि ऐसा शायद ही कभी होता है जब बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स अपने कपड़ों को रिपीट करें. दीपिका का ये अंदाज सोशल मीड‍िया पर फैंस को पसंद आ रहा है.
दोस्त की शादी में दीपिका पादुकोण ने रिपीट की अपने रिसेप्शन वाली साड़ी? Photos
  • 6/7
बता दें कि कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह संग उर्वशी की संगीत सेरेमनी में शिरकत की थी. दोनों यहां खूब जमकर नाचे थे और रणवीर ने अपनी फिल्म गली बॉय का रैप अपना टाइम आएगा भी गाया था.

दोस्त की शादी में दीपिका पादुकोण ने रिपीट की अपने रिसेप्शन वाली साड़ी? Photos
  • 7/7
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दोनों को शादी के बाद पहली बार फिल्म 83 में देखा जाएगा. इसके अलावा दीपिका मेघना गुलजार की छपाक और मधु मंतेना की महाभारत में भी काम कर रही हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement