तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोकुलधाम सोसाइटी वालों की तकलीफ दूर हो गई.
ये बबिता के घर की तस्वीर है. पिंक सोफा से सजा ड्रॉइंग रूम बेहद सुंदर लग रहा है.
कई सालों से एक सा घर देखकर अाप लोग बोर हो गए होंगे, गोकुलधाम सोसाइटी के घरों को रेनोवेट कर दिया गया है.
दयाबेन का कहना है कि मेरा घर बनकर तैयार हो गया है और बहुत सुंदर है. मेरे घर में सबसे अच्छा झूला है. जहां मैं और टप्पू के पापा झूला झूलेंगे.
ये खूबसूरत सोफा जेठालाल के घर का ही है.
दया और जेठा अपने घर को देख बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
ये गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों का क्लब हाउस होगा.
ये है तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिड़े का घर.
अखबारों की कटिंग से सजी दीवारें पत्रकार पोपट लाल के घर की हैं.