बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने नए साल 2014 का कैलेंडर पेश किया. इसमें बॉलीवुड के नामी सितारों को जगह दी गई है. ऐसे सितारे, जो 2013 में हिट रहे और 2014 में भी उनकी तूती बोलते रहने की संभावनाएं हैं. तो चलिए, हम मिलवाते हैं डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के सितारों से.
ये हैं दबंग सलमान खान. उनकी नई मूवी आ रही है 'जय हो'. उम्मीद की जा रही है कि उनकी ये एक्शन मूवी पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी.
सोनाक्षी सिन्हा
डब्बू रत्नानी ने दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को भी अपने कैलेंडर में स्पेस दी है. 2013 में सोनाक्षी ने बहुत काम किया. उन्होंने 'लुटेरा', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा', 'बुलेट राजा', 'आर.. राजकुमार' में काम किया. सभी फिल्मों में उनके अभिनय की तारीफ हुई. 2014 में वो 'हॉलीडे', 'एक्शन जैक्सन' और 'शिवम' में नजर आएंगी.
करीना कपूर
डब्बू रतनानी के कैलेंडर में ये है करीना कपूर का फोटो. हालांकि बीते साले उनकी कुछ खास मूवीज नहीं आईं, लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे तो बॉलीवुड में चारों तरफ हैं.
कटरीना कैफ
'धूम 3' की 'कमली' को डब्बू रत्नानी ने अपने कैमरे से शूट किया और कैलेंडर में जगह दी.
अर्जुन रामपाल
डब्बू रत्नानी ने कई पुरुष कलाकारों को भी अपने कैलेंडर में जगह दी है. बॉलीवुड के हैंडसम कलाकारों में से एक अर्जुन को भी कैलेंडर में देखा जा सकता है. कैलेंडर में उनकी बॉडी पर की गई कलाकारी भी अद्भुत है.
दीपिका पादुकोण
बेहद खूबसूरत दीपिका पादुकोण को डब्बू रत्नानी ने अपने कैलेंडर में जगह दी है. दीपिका को इग्नोर भी तो नहीं किया जा सकता था. पिछले साल दीपिका की मूवी 'राम-लीला -गोलियों की रासलीला' ने खूब धूम मचाई थी. यही नहीं 2013 में दीपिका ने रणबीर कपूर के साथ 'ये जवानी है दीवानी' और शाहरुख खान के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी धमाकेदार हिट मूवीज दीं. 2014 में उनकी 'राणा', 'हैपी न्यू ईयर' और 'फाइंडिंग फनी' मूवीज आने वाली हैं.
प्रियंका चोपड़ा
2013 में 'बबली बदमाश' और 'राम चाहे लीला' दो हिट आइटम नंबर देने वाली इस जंगली बिल्ली को डब्बू रत्नानी ने जगह दी है. पिछले साल प्रियंका चोपड़ा की रितिक रोशन के साथ 'कृष 3' रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े.
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा बहुत सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत हैं और जब डब्बू जैसा फोटोग्राफर सामने हो तो फिर कहने ही क्या. ये तस्वीर इसका उदाहरण है. 2013 में 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी हिट मूवी देने वाली परिणिती से उम्मीद है कि 2014 में वे कुछ अच्छी फिल्मों के साथ अपने प्रशंसकों तक पहुंचेंगी. वैसे उनकी अगली मूवी 'हंसी तो फंसी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसके अलावा 'किल दिल' और 'दावत-ए-इश्क' दो फिल्में लाइनअप हैं.
रणबीर कपूर
2013 में रणबीर कपूर पूरी तरह छाए रहे. डब्बू रत्नानी उन्हें बिलकुल नहीं भूले और अपने कैलेंडर में जगह दी. हालांकि डब्बू के कैलेंडर में रणबीर काफी सीरियस लग रहे हैं.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने पिछले साल पहली बार डब्बू रत्नानी के कैलेंडर में जगह पाई थी. वे इस बार उनके कैलेंडर में हैं. रत्नानी ने बड़ी खूबसूरती से आलिया को अपने कैलेंडर में प्रस्तुत किया है. आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म है 'हाईवे'. इसके ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान ने 2013 में 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी सुपरहिट मूवी दी. उनका एक डायलॉग था, नेवर अंडरअस्टीमेट द पावर ऑफ कॉमन मैन. तो डब्बू भला शाहरुख को कैलेंडर में कैसे जगह न देते.
ऐश्वर्या राय बच्चन
बेटी पैदा होने के बाद भी ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती मानों ज्यों की त्यों है. हम ज्यादा क्या कहें, इस तस्वीर में आप खुद ही देख सकते हैं.
विद्या बालन
बॉलीवुड की बूम्बाट गर्ल विद्या बालन को भला डब्बू रत्नानी कैसे भूल सकते थे. पिछले साल आई उनकी फिल्म 'घनचक्कर' को छोड़ दिया जाए तो हर जगह उन्हें तारीफ ही मिली है. 2014 में वे 'शादी के साइड इफेक्ट्स,' 'हंसमुख पिघल गया', 'बॉबी जासूस' के अलावा 'कहानी 2' में नजर आएंगी. 'कहानी 2' उनकी 2012 में आई मूवी 'कहानी' का सीक्वल बताई जा रही है.
बिपाशा बसु
बॉलीवुड की सेक्सी बाला बिप्स का अपना ही रुतबा है. जॉन अब्राहम से दूर होने के बाद भी लगातार वे चर्चा में रहीं. 2013 में उन्होंने दो मूवीज दीं- 'रेस 2' और 'आत्मा'. इस साल उनकी चार फिल्में 'मोस्ट वेलकम 2', 'नो एंट्री में एंट्री', 'बैंग बैंग' और 'हमशक्ल्स' रिलीज हो सकती हैं.
अभिषेक बच्चन
हालांकि 2013 में अभिषेक के नाम कुछ खास नहीं रहा, लेकिन साल के अंत में आमिर खान के साथ आई मूवी 'धूम 3' ने काफी धूम मचाई.
रितिक रोशन
'कृष 3' ने 2013 में कई रिकॉर्ड तोड़े और रितिक रोशन छा गए. डब्बू रत्नानी ने उन्हें भी अपने कैलेंडर में रखा है. 2013 के अंत में रितिक रोशन इसलिए भी चर्चा में रहे क्योंकि वे सुजैन खान से अलग हो गए.
अजय देवगन
डब्बू रत्नानी ने अजय देवगन को भी अपने कैलेंडर में जगह दी है.
वरुण धवन
डेविड धवन के बेटे वरुण धवन को भी डब्बू रत्नानी ने अपने कैलेंडर में स्थान दिया. वरुण 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आए थे. डब्बू ने उन्हें हॉलीवुड सा लुक देने की सफल कोशिश की है.
अनुष्का शर्मा
सेक्सी लेग्स वाली अनुष्का शर्मा की यह तस्वीर उनकी बेहतरीन तस्वीरों में से एक कही जा सकती है. 2013 में अनुष्का शर्मा की 'मटरू की बिजली का मंडोला' मूवी आई थी, जो कुछ खास नहीं कर पाई थी, लेकिन अनुष्का के अभिनय और खूबसूरती की तारीफ की गई थी. 2014 में उनकी नई मूवीज 'बॉम्बे वॉल्वेट' और 'पीके' रिलीज हो सकती हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से चर्चा में आए सिद्धार्थ मल्होत्रा को डब्बू ने अपने कैलेंडर में रखा है. उनकी अगली फिल्म परिणिती चोपड़ा के साथ आ रही है.